महिला वनडे वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू हो चुका है। पहले मुकाबले में मेजबान टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 3 रन से सनसनीखेज हार झेलनी पड़ी है। इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार टीमों में न्यूजीलैंड का नाम शामिल है। भारत अपना पहला मुकाबला 6 मार्च रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
भारत और पाकिस्तान का मैच कहीं भी उसका बज चारों तरफ देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ महिला वर्ल्ड कप को लेकर भी है। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा पड़ोसी देश पर पूरी तरह भारी है। साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अजेय है। आपको बता दें कि हाल ही में मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कर भारतीय पुरुष टीम भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय थी।
क्या कहते हैं आंकड़े?
वर्ल्ड कप में इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों बार जीत विमेन इन ब्लू को मिली है। साथ ही ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ एकदम क्लीन है। यानी भारतीय टीम ने सभी 10 वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है। 2017 और उससे पहले 2009 वर्ल्ड कप दोनों बार भारत के खिलाफ पाकिस्तान 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।
2017 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराया था। इस मैच में एकता बिष्ट ने 18 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके थे। इससे पहले 2009 वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों मौकों पर विमेन इन ब्लू ने पड़ोसियों को करारी शिकस्त दी है।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम पाकिस्तान – 6 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- न्यूजीलैंड बनाम भारत – 10 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम वेस्टइंडीज – 12 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम इंग्लैंड – 16 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 19 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम बांग्लादेश – 22 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 27 मार्च, सुबह 6.30 बजे
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 6 मार्च को माउंट मांगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच ये तीसरी भिड़ंत होगी। इस वर्ल्ड के पहले लीग मैच से पहले दोनों टीमें अपने वार्म अप मैच जीतकर आई हैं। पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को मात दी थी। वहीं भारत ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को हराया था।