ind vs pak, India Women’s vs Pakistan Women’s T20 Today Match Playing 11, Weather Report,  Cricket Score Updates: आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का आगाज 21 फरवरी से होने जा रहा है। इससे पहले सभी टीमें अभ्यास मुकाबले में अपना दम दिखा रही हैं। वॉर्म-अप मुकाबलाों का 5वां मैच आज यानी 16 फरवरी को भारत-पाक के बीच खेला जाना था, लेकिन यह बारिश की भेंट चढ़ गया।

ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में गीली आउटफील्ड के कारण टॉस तक नहीं हो पाया। ऐसे में मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया गया। इस फैसले से दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस काफी निराश होंगे, क्योंकि इस मुकाबले को लेकर सभी की निगाहें थीं। दोनों टीमों की कोशिश थी कि वे जीत के साथ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करें।

भारतीय महिला टीम को इससे पहले ऑस्ट्रेलया के साथ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मंधाना के अलावा कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखी थी। भारत का दूसरा अभ्यास मैच 18 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। वह मैच भी ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेला जाना है।

भारतीय महिला टीमः हरमनप्रीत कौर , स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी,रेड्डी यादव ।

पाकिस्तान महिला टीमः बिस्माह मरूफ, जावेरिया खान, सिदरा नवाज़ , निदा डार, ऐमेन अनवर, मुनीबा अली, आलिया रियाज, डायना बेग, आयशा नसीम, ​​फातिमा सना, ओमामा सोहेल, सादिया इकबाल, अनम अमीन, इरम जावेद, सैयदा शाह।

Live Blog

09:59 (IST)16 Feb 2020
अच्छी खबर

इस बीच भारतीय पुरुष टीम को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। इशांत शर्मा अपने टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वे जल्द ही वेलिंगटन में भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से होना है।

09:33 (IST)16 Feb 2020
आईपीएल का शेड्यूल जारी

इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ी खबर आई है। टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया गया है। हालांकि, आईपीएल की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आईपीएल के पूरे शेड्यूल के लिए क्लिक करें https://www.jansatta.com/khel/ipl-2020-schedule-mumbai-indians-vs-chennai-super-kings-in-tournament-opener-on-29-march-full-schedule-of-sunrisers-hyderabad-first-game-against-mumbai-indians-on-1-april/1320035/

09:27 (IST)16 Feb 2020
यह है कारण

इस मैच के लिए 9 बजे टॉस होना था, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण अभी यह नहीं हो पाया है। अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया है। उन्होंने थोड़ी देर में टॉस के होने की संभावना जताई है।

08:57 (IST)16 Feb 2020
भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 11 मैच हुए हैं। इसमें भारतीय महिलाओं ने 9 में जीत हासिल की है। 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है। भारत 2016 से पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारा है।