ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने पहला ग्रुप मैच वेस्टइंडीज महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला। भारत ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम को 44 रन पर आउट कर दिया और मैच को 26 गेंदों पर जीतकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया।
भारत ने 26 गेंदों पर जीता मैच
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज की टीम भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 13.2 ओवर में 44 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 45 रन का आसान लक्ष्य मिला था और टीम इंडिया ने 4.2 ओवर यानी महज 26 गेंदों पर एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से 2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लेने वाली जोशीता वी जे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दूसरी पारी में भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा और जी कमालिनी ओपन करने आईं और त्रिशा 2 गेंदों पर एक चौके के साथ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कमालिनी ने नाबाद 16 रन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं सानिका चालके ने 11 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 18 रन की पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर 2 अंक अर्जित किए।
पहली पारी में भारत की गेंदबाजी शानदार रही और जोशीता ने 2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि आयुषी शुक्ला ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा परुणिका सिसोदिया ने 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। वेस्टइंडीज की ओपनर बल्लेबाज असबी कैलेंडर ने 12 रन की पारी खेली जबकि केनिका कसार ने 15 रन की पारी खेली। टीम के 9 बल्लेबाज 5 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और इसमें से 5 बल्लेबाज डक पर आउट हुईं।
इस बीच आपको बता दें कि इंग्लिश सिंगर क्रिस मार्टिन ने नवी मुंबई में अपने शो के दौरान टीम इंडिया के स्पीड स्टार शुभमन गिल का नाम लेकर सबको चौंका दिया। जानिए बुमराह का नाम लेकर उन्होंने क्या कहा।