बीसीसीआई ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ ट्राईसीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया है। वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाली इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर कप्तानी करेंगी। यह टूर्नामेंट श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच इसी एक मैदान पर होंगे।
शेफाली वर्मा को नहीं मिली टीम में जगह
भारतीय टीम में युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है। शेफाली ने महिल प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने नौ मैचों में 38.00 के औसत से 304 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि रेणुका सिंह ठाकुर और तीतास साधु चोटिल हैं। इस कारण वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थीं।
काशवी, चारानी और शुची को मिली जगह
काशवी गौतम, एन श्री चारनी और शुची उपाध्याय को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। काशवी ने डब्ल्यूपीएल में नौ विकेट लिए थे। वह भारत की सबसे कामयाब गेंदबाद रही। वहीं बाएं हाथ की स्पिनर चारानी ने दो मैचों में चार विकेट लिए। वह सीनियर वनडे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने 3.48 के इकोनमी रेट से 18 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
ट्राई सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय