भारत में स्टार क्रिकेटर्स देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। क्रिकेट के अलावा एंडोर्समेंट्स से भी उनकी करोड़ों की कमाई होती है। भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की कमाई कई एक्टर्स और बिजनेसमैन से भी ज्यादा है। हालांकि महिला क्रिकेटर्स को इतना पैसा नहीं मिलता है। इसके बावजूद एक ऐसी महिला क्रिकेटर है जिसका घर इन स्टार क्रिकेटर्स से भी महंगा और बड़ा है।
2006 से क्रिकेट खेल रही हैं मृदुला
सौराष्ट्र की मृदुला जड़ेजा साल 2006 से घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं। राजकोट की रहने वाली मृदुला का घर देश के सबसे महंगे घरों में शामिल है। धोनी, तेंदुलकर और कोहली के घर की कीमत मिला दी जाए तब भी वह मृदुला के घर की कीमत के आधी भी नहीं होगी।
मृदुला के घर की कीमत है 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा
मृदुला गुजरात के राजकोट की राजकुमारी हैं। उनके पिता मनधाता सिंह को जनता आज भी राजा के तरह ही सम्मान देती है। मृदुला का पूरा परिवार अपने पुश्तैनी घर में रहता है जिसका नाम रंजीत विलास पैलेस है। 225 एकड़ में फैले इस घर में 100 से भी ज्यादा कमरे हैं। इस घर की कीमत 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई गई है। मृदुला का घर एक सदी से भी ज्यादा पुराना है। इस महल में कई विंटेज गाड़ियां है और एक भव्य मंदिर भी है।
महिला क्रिकेटर्स के लिए आवाज उठा चुकी हैं मृदुला
मृदुला के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह 17 साल से बतौर ऑलराउंडर सौराष्ट्र के लिए खेल रही हैं। उन्होंने अब तक एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है। इसके अलावा वह 46 लिस्ट ए और 36 महिला टी20 मैच भी खेल चुकी हैं। उन्होंने वेस्ट जोन का भी प्रतिनिधित्व किया है। वह कई बार महिला और पुरुषों के वेतन को बराबर करने की मांग कर चुकी हैं।