इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि सीमित ओवर फॉर्मेट की मौजूदा भारतीय टीम को सफेद गेंद वाले आईसीसी के सभी टूर्नामेंट (टी-20 विश्व कप, एकदिवसीय विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने चाहिए। माइकल वॉन की यह टिप्पणी ओवल में पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 10 विकेट से जीत के बाद आई है। भारतीय टीम 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे है।
लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत ने पहले इंग्लैंड को 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह इंग्लैंड का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है। भारतीय टीम ने महज 18.4 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। एकदिवसीय सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीती थी।
माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की राह पर है, क्योंकि उसके पास ऐसे खिलाड़ी और टीम है जो सभी परिस्थितियों में हर विपक्षी को हराने के लिए तैयार है। माइकल वॉन ने क्रिकबज पर कहा, ‘डेढ़ साल में (एकदिवसीय विश्व कप के लिए) स्थितियां अलग होंगी, लेकिन भारत को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में जीत की राह पर रहना है।’
माइकल वॉन ने कहा, ‘उन्होंने अभी-अभी वह लय पकड़ी है। उन्होंने जिस तरह से टी-20 सीरीज में खेला है, वह वही (लय) है। हम आक्रामकता की बात करते हैं। वे आज गेंद से आक्रामक थे। वे मैदान पर आक्रामक थे। आपको यही करना है जब चीजें आपके पक्ष में चल रही हों, तो आपको टीमों को उड़ा देना होगा।’
माइकल वॉन ने कहा, ‘इंग्लैंड एक उत्कृष्ट टीम है। उसके खिलाफ जीत से भारत को काफी आत्मविश्वास मिलना चाहिए। मैंने पहले ही कहा है, यह भारतीय वनडे टीम लंबे समय तक कुछ भी जीतने के करीब नहीं पहुंची है। हालांकि, अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप के लिए वहां होना चाहिए।’
बता दें कि सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने के बावजूद, भारत 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हुआ है। उसने आखिरी बार 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीता था। उसने अब तक एक बार टी20 विश्व कप (2007 में) जीता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के पास यह रिकॉर्ड सेट करने का मौका होगा। भारत को पहला मौका 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ड कप में मिलेगा। साल 2023 के अंत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। तब भी उसके पास मौका होगा।
माइकल वॉन ने कहा कि भारत टी-20 विश्व कप जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘सफेद गेंद के विशेषज्ञों का इस भारतीय समूह को दुनिया की सभी परिस्थितियों में हर तरह से आगे बढ़ना चाहिए। अगले साल घर पर ही नहीं, कुछ महीने बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भी चैंपियन बनना चाहिए। उस टूर्नामेंट को जीतने के लिए उनके पास निश्चित रूप से पर्याप्त कौशल है।’