T20 World Cup 2022, Weather Report on IND vs ZIM Match in Melbourne: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 का आखिरी मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। इसके बाद तय होगा कि ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा? भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। वह इस मुकाबले में फवरेट के तौर परस मैदान पर उतरेगी, लेकिन जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके अलावा मेलबर्न के मौसम पर भी सबकी निगाहें होंगी।
इसका कारण यह है कि टूर्नामेंट में यहां अबतक खेले गए 5 में से 4 मैच बारिश से प्रभावित हुए हैंं। तीन में तो टॉस तक नहीं हुआ। भारत – पाकिस्तान के बीच मैच में पूरे 40 ओवर का मैच हो सका। विराट कोहली के शानदार बल्लेबाजी से मेन इन ब्लू ने यह मैच जीता था। इसके बाद आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से इंग्लैंड को हराया था।
कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान, आयरलैंड और अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच धुल गया। तीनों मैचों में टॉस तक नहीं हुआ। हालांकि, मेलबर्न में रविवार 6 नवंबर को बारिश 30 फीसदी बारिश की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार दोपहर और शाम को बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
पिच रिपोर्ट
यहां 20 टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम 8 बार मैच जीती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 मैच जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 141 और दूसरी पारी का 128 रहा है। सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई थी।