वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जब भारत दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम घोषित की तो सबसे बड़ा सवाल सामने आया कि आखिर भारतीय पिचों पर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना कितना सही होगा? अहमदाबाद और दिल्ली जैसे मैदानों पर जहां आमतौर पर स्पिनरों का दबदबा रहता है, वहां वेस्टइंडीज की टीम पेस अटैक के सहारे जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं, इस पर संदेह है। हालांकि, टीम के मुख्य कोच और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी का मानना है कि उनके पास ऐसा तेज आक्रमण है, जो किसी भी परिस्थिति में 20 विकेट निकाल सकता है।
1994 से भारत में टेस्ट जीत से महरूम
वेस्टइंडीज़ के लिए यह भारत दौरा बेहद कठिन साबित होने वाला है। टीम को भारत में पिछली बार टेस्ट जीत दर्ज किए हुए 31 साल (1994 मोहाली टेस्ट) हो चुके हैं। वेस्टइंडीज ने भारतीय सरजमीं पर 42 वर्षों से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हाल के दौर में भी टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। वेस्टइंडीज ने अपने पिछले चार टेस्ट में से तीन मैच पारी की हार से गंवाए हैं और एक मैच 10 विकेट से हारा है।
डैरेन सैमी का मानना है कि उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण में इतनी विविधता है कि वह भारतीय हालात में 20 विकेट ले सकता है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों से आगामी दो टेस्ट मैच की शृंखला से पहले न्यूजीलैंड से प्रेरणा लेने को कहा। न्यूजीलैंड ने 2024 में भारत को उसकी धरती पर हराकर इतिहास रचा था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच दो अक्टूबर से अहमदाबाद और दूसरा 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
‘हमारे गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने में सक्षम’
डैरेन सैमी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने में सक्षम हैं। हमारे पास चार अलग-अलग तरह के तेज गेंदबाज हैं जिनकी अपनी खास विशेषता है। हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है।’ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण में अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स के अलावा ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स शामिल हैं।
हेड कोच ने बताई अपने गेंदबाजों की विशेषताएं
डैरेन सैमी ने कहा, ‘हमारे पास शमार जोसेफ है, जो बेहद कुशल गेंदबाज है। हमारे पास जेडन है, जिसका अगला पैर मजबूत है और वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकता है। हमारे पास अल्जारी जोसेफ है जो अपने कद के कारण उछाल हासिल कर सकता है। इस तरह से हमारे पास भारत में टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने की क्षमता है।’
न्यूजीलैंड का अनुसरण करना चाहती है टीम
डैरेन सैमी ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड का अनुसरण करना चाहती है, जिसने पिछले साल भारत को 3-0 से हराया था। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने वहां (भारत) जाकर अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया और हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन यह उन चीजों को समझने की बात है जो न्यूजीलैंड ने उन परिस्थितियों में कीं। उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी उनका अनुसरण करेंगे।’ इंडिया ए-ऑस्ट्रेलिया ए पहला टेस्ट ड्रॉ, देवदत्त पडिक्कल-ध्रुव जुरेल के शतक, श्रेयस ने कंगारू टीम के मंसूबों पर फेरा पानी