भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का पहला मैच आज अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 एचडी पर होगा। इंटरनेट यूजर्स सोनी लिव ऐप पर इसे देख सकते हैं। फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बताई जा रही है। इस पिच पर 2010 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। तब से अब तक इस मैदान पर 7 मैच हो चुके हैं। इनमें से 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है

फ्लोरिडा में खेले गए पिछले 5 टी-20 में से सिर्फ एक बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है। टी-20 मुकाबलों में इस पिच पर अब तक 8.05 के औसत से रन बने हैं। 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में 489 रन बने थे। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन ही बना पाई थी। ऐसे रिकॉर्डों को देखते हुए आज के मैच में यदि 500 रन का आंकड़ा पार हो जाए तो कोई अचरज नहीं होना चाहिए।

विश्व कप के बाद दोनों ही टीमों का यह पहला मुकाबला है। ऐसे में विराट कोहली और कार्लोस ब्रैथवेट यह मैच जीतकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में मिली हार का गम कम करना चाहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनते समय युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस किया है। यही वजह रही है कि मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद के साथ चहर बंधुओं (दीपक और राहुल) भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए। हाल ही में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हुई सीरीज में भी इन सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नारायण, केमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, के खलील अहमद।

Live Blog

19:13 (IST)03 Aug 2019





















युवा और अनुभवी टीम का अच्छा मिश्रण वेस्टइंडीज

रीफर ने वेस्ट इंडीज टीम को युवा और अनुभवी टीम का अच्छा मिश्रण बताया है। उन्होंने कहा,‘यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। यह काफी रोमांचक वीकेंड होगा जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।’

18:57 (IST)03 Aug 2019





















वेस्टइंडीज के पास विस्फोटक बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के पास एविन लुईस और जॉन कैंपबेल के तौर पर दो आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट की पहचान भी बेहतरीन हिटर के रूप में है।

18:47 (IST)03 Aug 2019





















भारतीय खिलाड़ियों से वाकिक हैं पोलार्ड और नरेन

वेस्टइंडीज की टीम में कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की लंबे सयम बाद वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल समेत दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलते रहते हैं। आईपीएल में खेलने के कारण टीम इंडिया के क्रिकेटरों के खेल से ये दोनों ही अच्छी तरह वाकिफ हैं।

18:32 (IST)03 Aug 2019





















टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है

फ्लोरिडा में खेले गए पिछले 5 टी-20 में से सिर्फ एक बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है। टी-20 मुकाबलों में इस पिच पर अब तक 8.05 के औसत से रन बने हैं। 

18:12 (IST)03 Aug 2019





















राहुल चाहर और नवदीप सैनी पदार्पण कर सकते हैं

इस सीरीज के जरिए राहुल चाहर और नवदीप सैनी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं क्योंकि कई सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौर के लिए चुनी गई टीम में भुवनेश्वर कुमार ही एकमात्र वरिष्ठ गेंदबाज हैं। 

17:43 (IST)03 Aug 2019





















कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की वापसी

वेस्टइंडीज की टीम में कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की लंबे सयम बाद वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल समेत दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलते रहते हैं। आईपीएल में खेलने के कारण टीम इंडिया के क्रिकेटरों के खेल से ये दोनों ही अच्छी तरह वाकिफ हैं। वेस्टइंडीज के पास एविन लुईस और जॉन कैंपबेल के तौर पर दो आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। 

15:55 (IST)03 Aug 2019





















65% बारिश होने की संभावना

इस मैच में बारिश होने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक फ्लोरिडा में 65% बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मैदान काफी छोटा है जिसके चलते दोनों टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।

15:23 (IST)03 Aug 2019





















इन तीनों खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

इस सीरीज में भारतीय टीम में बहुत से नए चहरे दिखेंगे। बल्लेबाज मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और गेंदबाज खलील अहमद हालही में हुए विश्व कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीरीज में वे भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने इंडिया-ए के लिए वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया है और वे उम्मीद करेंगे कि आगामी सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके कप्तान एवं चयनकर्ताओं पर भविष्य के लिए अपनी छाप छोड़ पाएं।

14:59 (IST)03 Aug 2019





















दौरे पर जाने से पहले ये कहा था कप्तान ने

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो। इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

14:30 (IST)03 Aug 2019





















रेडियो पर भी सुन सकते हैं कमेंट्री

क्रिकेट प्रशंसक रेडियो पर टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले मैचों की कमेंट्री का आनंद भी उठा सकते हैं। आल इंडिया रेडियो स्पोर्ट्स के ट्वीट के मुताबिक, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई समेत उसके 66 प्राइमरी चैनलों पर बॉल-बाई-बॉल कमेंट्री का प्रसारण होगा।

13:45 (IST)03 Aug 2019





















वेस्टइंडीज को खलेगी क्रिस गेल की कमी

टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाए हैं। उनके 58 मैचों में 1627 रन हैं। हालांकि, गेल टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से नहीं खेल रहे हैं। वे इन दिनों कनाडा में चल रही ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

13:23 (IST)03 Aug 2019





















वेस्टइंडीज को एविन लुईस से उम्मीद

वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुईस को भले ही 20 टी-20 मैच का ही अनुभव है, लेकिन वे कई बार टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। लुईस ने 33.52 के औसत और 163.75 के स्ट्राइक रेट से 637 रन बनाए हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के टॉप-10 स्कोरर में शामिल हैं।

13:04 (IST)03 Aug 2019





















रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर

रोहित के 94 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2331 रन हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल के 76 मैचों में 2272 रन हैं।

12:42 (IST)03 Aug 2019





















टीम इंडिया को रोहित शर्मा से उम्मीद

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। पिछले महीने खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में वे टॉप स्कोरर रहे थे। टी-20 में भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय पुरुष हैं। टीम प्रबंधन को उनसे इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

12:24 (IST)03 Aug 2019





















दोनों टीमों ने जीते हैं बराबर मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमें 5-5 मैच जीतने में सफल रही हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज ने 2016 में भी फ्लोरिडा में 2 टी-20 मैच खेले थे। तब पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था। दूसरा मैच पर मौसम की मार पड़ गई थी।

12:08 (IST)03 Aug 2019





















अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। उसे 3 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत का यह दौरा 4 मार्च को खत्म होगा। टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी 2020 को ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।

11:52 (IST)03 Aug 2019





















जिम्बाब्वे के भारत दौरे पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं

अगले साल जिम्बाब्वे की टीम को भारत का दौरा करना था। चूंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उसे निलंबित कर दिया है, ऐसे में उसका भारत दौरा खटाई में पड़ गया है। यदि यह दौरा होता तो टीम इंडिया को 3 टी-20 मैच और खेलने को मिल जाते।

11:28 (IST)03 Aug 2019





















दिसंबर में वेस्टइंडीज करेगी भारत का दौरा

इस साल दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करना है। इस दौरान 3 टी-20 मैच की सीरीज भी खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। 8 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आखिरी मैच हैदराबाद में 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

11:11 (IST)03 Aug 2019





















नवंबर में बांग्लादेश की टीम आएगी भारत

नवंबर में बांग्लादेश टीम टी-20 और टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी। वह भी 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच दिल्ली में 3 नवंबर को होगा। दूसरा टी-20 राजकोट में 7 नवंबर को खेला जाएगा। आखिरी टी-20 मुकाबला नागपुर में 10 नवंबर को होना है।

10:48 (IST)03 Aug 2019





















सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज

वेस्टइंडीज के बाद भारत को घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा।

10:36 (IST)03 Aug 2019





















अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप

अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप होना है। तब तक टीम इंडिया को 14 (जिम्बाब्वे के भारत दौरे के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है ) टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज और भी ज्यादा अहम हो जाती है, क्योंकि टी-20 में वेस्टइंडीज की टीम मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है।