India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अक्टूबर को विशाखापटनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी 25 गेंदों में महज 20 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की ऐसी हालत देख केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उन्हें संन्यास तक लेने की सलाह दे डाली। सुप्रियो ने लिखा- “एमएस धोनी आज (24 अक्टूबर) जिस तरह आउट हुए उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उनका बहुत बड़ा फैन होने के बावजूद मेरे दिमाग के किसी दिमाग के हिस्से में ये विचार आता है कि उन्हें अब अपने बारे में सोचना चाहिए क्या अलविदा कहने का वक्त आ गया है। असहमति जताने के लिए आपका स्वागत है।”
सुप्रियो के इस ट्वीट पर क्रिकेट फैंस भड़क गए और उन्होंने पलटवार केंद्रीय मंत्री और सरकार को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने ये तक कह डाला कि “फिर तो महंगाई सहित अन्य मोर्चे पर विफल मोदी सरकार को भी रिटायरमेंट दे देना चाहिए।”
भाई पहले चौकीदार को रिटायर कर फिर धोनी को सहला देना
चौकीदार न काम का न काज का दुश्मन बना अर्थव्यवस्था का— ajax (@political_ajax) October 25, 2018
तब तो महंगाई सहित अन्य मोर्चे पर विफल मोदी सरकार को भी रिटायरमेंट दे देना चाहिए।
— Shivam kumar (@Shivamk69637029) October 25, 2018
पहले “काका” मोदी से इस्तीफा दिलाओ। उनकी उम्र को पार कर गयी डॉलर के मुकाबले रुपए का भाव!
खुद के प्रदर्शन की बात करो @msdhoni की बात मत करो उन्हें जब लगेगा वह संन्यास ले लेंगे किसी की जी हुजूरी करने की जरूरत नहीं है उनको…
अगर शर्म बची हो तो खुद इस्तीफा दे दो वरना जनता सड़क पर ले आएगी……
धोनी का रिकार्ड और त्याग अभूतपूर्व है….— Kunwar Yogendra (@Kaviyogend) October 25, 2018
— Abhishek Kumar Mishra (@Sauravh_) October 25, 2018
Sir you need not to suggest anything. Do your politics . Aap 1 Chunav haar jaoge to politiy chod Doge.
— Vinay Choraria (@ChorariaVinay) October 25, 2018
विराट कोहली एक और शतक लगाकर सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए लेकिन शाइ होप के जुझारू शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया। भारत ने कोहली की पारी के दम पर छह विकेट पर 321 रन बनाए। कोहली ने 129 गेंद में नाबाद 157 रन बनाये जबकि अंबाती रायुडू ने 80 गेंद में 73 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 और आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिये थे। होप (नाबाद 123) ने उमेश यादव को चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया। शिमरोन हेटमेयर ने भी 94 रन की शानदार पारी खेली। भारत के लिये कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए।