भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज किसी तरह अपनी उम्मीदों को बचाए रखने की कोशिश में है। पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद यह टीम अपनी साख बचाने के इरादे से खेल रही है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने हिम्मत दिखाई जिस कारण भारतीय टीम को गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डर्स पर भी निर्भर होना पड़ा। भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने यहां शानदार कैच लेकर टीम को अहम विकेट दिलाया।

अजिंक्य रहाणे का शानदार कैच

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड तीसरे दिन जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने चौके के साथ पारी की शुरुआत की। वह तीन ही गेंद खेल पाए थे कि रहाणे के शानदार कैच का शिकार बने। रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। ब्लैकवुड गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की। गेंद किनारे पर लगी और स्लिप की ओर गई। रहाणे ने पीछे की तरफ छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच लपका। जर्मेन को कैच देखकर यकीन ही नहीं हो रहा था। वह केवल 20 ही रन बना पाए।

पिच से गेंदबाजों को नहीं मिली मदद

वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट (235 गेंद) ने एकाग्रता से की गयी बल्लेबाजी से खराब पिच पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को हताश किया। लेकिन दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज अश्विन ने जादुई गेंद फेंककर भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। यह पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी खराब है और अगर आईसीसी इसे औसत से ज्यादा रेटिंग देता है तो यह हैरानी भरा होगा। पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है जिससे भारतीय गेंदबाजों के लिए चाय तक सफर मुश्किल भरा रहा।

वेस्टइंडीज अब भी टीम इंडिया से पीछे

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज की अपनी बेहतरीन गेंद से क्रेग ब्रेथवेट (75 रन) के स्टंप उखाड़ दिये जिससे वेस्टइंडीज की टीम शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 5 विकेट पर 229 रन ही बना सकी। वह अब भी भारत से 209 रन पीछे है।