धर्मशाला। दूसरे वनडे में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम कल यहां की तेज और उछाल भरी पिच पर वेस्टइंडीज से होने वाले चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विजयी लय जारी रखना चाहेगी।
श्रृंखला 1 . 1 से बराबरी पर है और एचपीसीए का खूबसूरत स्टेडियम दोनों टीमों के लिये बढ़त बनाने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा क्योंकि इसके बाद अंतिम मैच 20 अक्तूबर को ईडन गार्डंस पर खेला जायेगा।
भारत की फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रृंखला बराबर करने वाली आसान जीत में वेस्टइंडीज की खामियों का हाथ रहा जो ऐसी पिच पर अच्छा नहीं खेल सकी जिस पर कुछ उछाल मौजूद था।
रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा की स्पिन जोड़ी ने मददगार हालात का पूरा फायदा उठाया जिससे वेस्टइंडीज ने 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत में 45 रन के अंदर आठ विकेट खो दिये।
हालांकि भारतीय स्पिनरों के लिये यहां की पिच से वही मदद हासिल करना मुश्किल होगा जो तेज और उछाल भरी है।
पहाड़ में बारिश का मौका हमेशा बना रहता है और धौलादार की पहाड़ियों में हल्की बूंदाबांदी यहां ठंड करने के अलावा तेज गेंदबाजों की मदद करेगी।
टीमें 11 अक्तूबर के बाद दिल्ली में ही रूकी रहीं और मैच की पूर्व संध्या पर ही यहां पहुंची हैं।
वेस्टइंडीज के ठीक ठाक तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिये परीक्षा ही होगी। मेजबान टीम को जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करने में काफी कठिनाई हुई थी और उसने 79 रन पर आधे खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये थे तथा मैच गंवा बैठी थी।