सीरीज पर कब्जा जमाने के लिहाज से आज भारत-वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें टीम इंडिया ने 67 रनों से मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दोनों के बीच यह महामुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। विराट रोहित और केएल राहुल की आतिशी पारी के चलते टीम इंडिया ने विंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था।
पहले मैच में विराट कोहली के मैजिक के चलते टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। लेकिन, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के इसके बाद पोलार्ड और हेटमायर के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली। वहीं, पोलार्ड ने तो आतिशी बल्लेबाजी की लेकिन भुवी की फिरकी में वो फंस गए। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा।
बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे तीन शुरुआती झटके लगे।
Cricket Score: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप Hotstar पर विजिट कर सकते हैं जबकि मुकाबले का लाइव स्कोर आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा Jio tv और cricbuzz पर भी इस मैच से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं। वहीं, ताजा लाइव अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
241 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी और इंडिया ने इस मुकाबले को 67 रन से जीतकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
इस मुकाबले में जीत के लिए वेस्टइंडीज को 42 गेंद यानी कि 7 ओवर में 134 रनों की दरकार है। पोलार्ड और वॉल्श से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
91 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा है और हेटमायर 41 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बन गए हैं। आतिशी लय में वो बल्लेबाजी कर रहे थे।
तीन शुरुआती झटके लगने के बाद अब पोलार्ड और हेटमायर आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। भारत को यह साझेदारी तोड़नी होगी।
5वां ओवर शमी लेकर आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर हेटमायर ने कमाल का छ्क्का जड़ दिया है। भारत उनका विकेट जल्द से जल्द झटकना चाहेगी।
17 के स्कोर पर विंडीज को दूसरा झटका शमी ने दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की है। विंडीज को बड़ी समझदारी की दरकार है।
दूसरा ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिमंस ने कमाल का चौका जड़ा है। भारत को विकेट की दरकार है।
केएल राहुल के 91 और रोहित-विराट की आतिशी पारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर विंडीज इसे कैसे चेज करती है।
केएल राहुल आतिशी लय में अब बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। वो अपने शतक से केवल 12 रन दूर हैं। टीम का स्कोर अब 200 के पार चला गया है।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब केएल राहुल और विराट कोहली आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। एक विराट स्कोर की ओर बढ़ रही है टीम।
14वें ओवर का खेल चल रहा है और टीम इंडिया का स्कोर 150 के करीब आ गया है। केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं और विराट कोहली अभी अपनी नजरें जमा रहे हैं।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब ऋषभ पंत मैदान में आ गए हैं। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136 रन है। अब पंत को दम दिखाना होगा।
135 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है और रोहित शर्मा 34 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कमाल की बल्लेबाजी रोहित के द्वारा।
10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने केएल राहुल- रोहित शर्मा के दमदार अर्धशतक के चलते 116 रन बना लिए हैं।
8 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया ने 102 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा ने तूफानी फिफ्टी पूरी कर ली है। केएल राहुल भी अर्धशतक के काफी करीब हैं।
केएल राहुल आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब वो धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। टीम का स्कोर 79 पर पहुंच गया है।
छठां ओवर विलियम्स लेकर आए थे और इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ दिया और अगली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया है। दोनों को रोकना मुश्किल दिख रहा है।
5वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लंबा छक्का जड़कर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित शर्मा।
तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक छक्के के साथ दो चौके भी जड़े। अब भारत का स्कोर 30 पर पहुंच गया है।
दो ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 14 रन बंटोर लिए हैं। रोहित और केएल राहुल संभलकर खेलते दिख रहे हैं।
इस मुकाबले का पहला ओवर कॉट्रेल लेकर आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने कमाल का चौका जड़ा है। पहले ओवर से 5 रन आए हैं।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अब शुरू हो गया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं। आतिशी शुरुआत पर होगी भारत की नजर।
पिछले दोनों ही मैच में भारतीय गेंदबाजी सवालों के घेरे में रही थी। ऐसे में आज के मैच में मोहम्मद शमी और कुलदीप के आने से भारतीय गेंदबाजी की धार और मजबूत होगी।
लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, ख्री पियरे, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का रोल अहम होने वाला है। देखना होगा कि आखिर किस तरह की रणनीति के साथ दोनों टीमें उतरती हैं।
वानखेड़े के मैदान पर यह मुकाबला हाइस्कोरिंग होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों में अच्छे बल्लेबाज हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं। इस मैदान का रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है। हालांकि, इस मैदान पर जहां एक ओर रन बनेंगे वहीं जरा सी गलती पर विकेट गिरने की संभावना भी बहुत अधिक है।
यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। जो भी जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी। इसके बाद दोनों टीमों को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। तो मनोवैज्ञानिक रूप से भी यह मुकाबला अहम है।
दीपक चाहर ने पिछले 8 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 6.75 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं। हालांकि, वे इस सीरीज में अब तक सिर्फ एक विकेट ही ले पाए हैं। टीम इंडिया इस मैच में उनसे उम्मीद कर रही होगी कि वे नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ वाले मैच जैसा प्रदर्शन करें।
पिछले दोनों मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उम्मीदों के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन आज के मैच में उऩ्हें अपनी धार का दम दिखाना होगा। गेंदबाजों का रोल काफी अहम होने वाला है।
वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले मैच में भी वो लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे थे।
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने मैच से पहले कहा है, 'टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इस मैदान पर बहुत से मैच खेले हैं। मुझे उम्मीद है कि उनके इस अनुभव खासकर कप्तानी में हमें लाभ मिलेगा।'
टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं। इस मैदान का रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है। हालांकि, इस मैदान पर जहां एक ओर रन बनेंगे वहीं जरा सी गलती पर विकेट गिरने की संभावना भी बहुत अधिक है।
मुंबई में मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 24° सेल्सियस के आसपास रहेगा। यह पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार रहेगी। सीमित ओवरों के मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी करना भी आसान रहेगा।
वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले 5 टी-20 मैंच में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला था। ऐसे में इस मैच में विराट कोहली सुंदर की जगह कुलदीप को खिलाने का फैसला ले सकते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 187 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी पारी में यह आंकड़ा 183 रन का रहा है। इसके बावजूद लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के विजेता बनने की संभावना ज्यादा है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ एक बार जीती है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें 5 बार जीत हासिल करने में सफल रही हैं।