सीरीज पर कब्जा जमाने के लिहाज से आज भारत-वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें टीम इंडिया ने 67 रनों से मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दोनों के बीच यह महामुकाबला खेला गया।  इस मैच में टॉस जीतकर पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। विराट रोहित और केएल राहुल की आतिशी पारी के चलते टीम इंडिया ने विंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था।

पहले मैच में विराट कोहली के मैजिक के चलते टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। लेकिन, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के  इसके बाद पोलार्ड और हेटमायर के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली। वहीं, पोलार्ड ने तो आतिशी बल्लेबाजी की लेकिन भुवी की फिरकी में वो फंस गए। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा।

बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे तीन शुरुआती झटके लगे।

Cricket Score: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप Hotstar पर विजिट कर सकते हैं जबकि मुकाबले का लाइव स्कोर आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा Jio tv और cricbuzz पर भी इस मैच से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं। वहीं, ताजा लाइव अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Live Blog

22:43 (IST)11 Dec 2019
भारत ने जीता मुकाबला

241 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी और इंडिया ने इस मुकाबले को 67 रन से जीतकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

22:10 (IST)11 Dec 2019
42 गेंद में 134 रनों की दरकार

इस मुकाबले में जीत के लिए वेस्टइंडीज को 42 गेंद यानी कि 7 ओवर में 134 रनों की दरकार है। पोलार्ड और वॉल्श से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 

21:51 (IST)11 Dec 2019
हेटमायर हुए आउट

91 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा है और हेटमायर 41 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बन गए हैं। आतिशी लय में वो बल्लेबाजी कर रहे थे। 

21:37 (IST)11 Dec 2019
पोलार्ड-ेहेटमायर खोल रहे हाथ

तीन शुरुआती झटके लगने के बाद अब पोलार्ड और हेटमायर आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। भारत को यह साझेदारी तोड़नी होगी।

21:25 (IST)11 Dec 2019
हेटमायर ने जड़ा छक्का

5वां ओवर शमी लेकर आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर हेटमायर ने कमाल का छ्क्का जड़ दिया है। भारत उनका विकेट जल्द से जल्द झटकना चाहेगी।

21:14 (IST)11 Dec 2019
शमी ने दिया एक और झटका

17 के स्कोर पर विंडीज को दूसरा झटका शमी ने दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की है। विंडीज को बड़ी समझदारी की दरकार है।

21:05 (IST)11 Dec 2019
सिमंस ने जड़ा चौका

दूसरा ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिमंस ने कमाल का चौका जड़ा है। भारत को विकेट की दरकार है।

20:47 (IST)11 Dec 2019
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य

केएल राहुल के 91 और रोहित-विराट की आतिशी पारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर विंडीज इसे कैसे चेज करती है।

20:33 (IST)11 Dec 2019
शतक के करीब पहुंचे केएल राहुल

केएल राहुल आतिशी लय में अब बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। वो अपने शतक से केवल 12 रन दूर हैं। टीम का स्कोर अब 200 के पार चला गया है।

20:19 (IST)11 Dec 2019

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब केएल राहुल और विराट कोहली आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। एक विराट स्कोर की ओर बढ़ रही है टीम। 

20:14 (IST)11 Dec 2019
150 के करीब टीम इंडिया

14वें ओवर का खेल चल रहा है और टीम इंडिया का स्कोर 150 के करीब आ गया है। केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं और विराट कोहली अभी अपनी नजरें जमा रहे हैं। 

20:05 (IST)11 Dec 2019
ऋषभ पंत मैदान में

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब ऋषभ पंत मैदान में आ गए हैं। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136 रन है। अब पंत को दम दिखाना होगा। 

20:03 (IST)11 Dec 2019
रोहित शर्मा आउट

135 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है और रोहित शर्मा 34 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कमाल की बल्लेबाजी रोहित के द्वारा।

19:50 (IST)11 Dec 2019
10 ओवर के बाद टीम इंडिया

10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने केएल राहुल- रोहित शर्मा के दमदार अर्धशतक के चलते 116 रन बना लिए हैं। 

19:42 (IST)11 Dec 2019
रोहित को रोकना मुश्किल

8 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया ने 102 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा ने तूफानी फिफ्टी पूरी कर ली है। केएल राहुल भी अर्धशतक के काफी करीब हैं। 

19:34 (IST)11 Dec 2019
अर्धशतक की ओर बढ़ रहे केएल राहुल

केएल राहुल आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब वो धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। टीम का स्कोर 79 पर पहुंच गया है। 

19:27 (IST)11 Dec 2019
केएल राहुल को रोकना मुश्किल

छठां ओवर विलियम्स लेकर आए थे और इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ दिया और अगली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया है। दोनों को रोकना मुश्किल दिख रहा है।

19:20 (IST)11 Dec 2019
एक और छक्का

5वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लंबा छक्का जड़कर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित शर्मा। 

19:14 (IST)11 Dec 2019
आतिशी लय में रोहित शर्मा

तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक छक्के के साथ दो चौके भी जड़े। अब भारत का स्कोर 30 पर पहुंच गया है। 

19:09 (IST)11 Dec 2019
दो ओवर के बाद भारत

दो ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 14 रन बंटोर लिए हैं। रोहित और केएल राहुल संभलकर खेलते दिख रहे हैं। 

19:04 (IST)11 Dec 2019
अच्छी लय में रोहित शर्मा

इस मुकाबले का पहला ओवर कॉट्रेल लेकर आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने कमाल का चौका जड़ा है। पहले ओवर से 5 रन आए हैं। 

18:57 (IST)11 Dec 2019
शुरू हुआ महामुकाबला

तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अब शुरू हो गया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं। आतिशी शुरुआत पर होगी भारत की नजर। 

18:42 (IST)11 Dec 2019
शमी की वापसी से आएगी मजबूती

पिछले दोनों ही मैच में भारतीय गेंदबाजी सवालों के घेरे में रही थी। ऐसे में आज के मैच में मोहम्मद शमी और कुलदीप के आने से भारतीय गेंदबाजी की धार और मजबूत होगी। 

18:39 (IST)11 Dec 2019
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, ख्री पियरे, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स

18:13 (IST)11 Dec 2019
गेंदबाजों का रोल होगा अहम

इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का रोल अहम होने वाला है। देखना होगा कि आखिर किस तरह की रणनीति के साथ दोनों टीमें उतरती हैं। 

17:41 (IST)11 Dec 2019
हाईस्कोरिंग होगा मैच

वानखेड़े के मैदान पर यह मुकाबला हाइस्कोरिंग होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों में अच्छे बल्लेबाज हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

17:11 (IST)11 Dec 2019
गेंदबाजी चुन सकते हैं विराट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं। इस मैदान का रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है। हालांकि, इस मैदान पर जहां एक ओर रन बनेंगे वहीं जरा सी गलती पर विकेट गिरने की संभावना भी बहुत अधिक है।

16:26 (IST)11 Dec 2019
रोमांचक होगा मुकाबला

यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। जो भी जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी। इसके बाद दोनों टीमों को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। तो मनोवैज्ञानिक रूप से भी यह मुकाबला अहम है।

15:53 (IST)11 Dec 2019
चाहर से उम्मीद

दीपक चाहर ने  पिछले 8 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 6.75 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं। हालांकि, वे इस सीरीज में अब तक सिर्फ एक विकेट ही ले पाए हैं। टीम इंडिया इस मैच में उनसे उम्मीद कर रही होगी कि वे नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ वाले मैच जैसा प्रदर्शन करें।

15:10 (IST)11 Dec 2019
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

पिछले दोनों मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उम्मीदों के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन आज के मैच में उऩ्हें अपनी धार का दम दिखाना होगा। गेंदबाजों का रोल काफी अहम होने वाला है। 

13:57 (IST)11 Dec 2019
पंत कर सकते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले मैच में भी वो लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे थे। 

13:17 (IST)11 Dec 2019
पोलार्ड को है खास अनुभव

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने मैच से पहले कहा है, 'टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इस मैदान पर बहुत से मैच खेले हैं। मुझे उम्मीद है कि उनके इस अनुभव खासकर कप्तानी में हमें लाभ मिलेगा।'

12:50 (IST)11 Dec 2019
दोनों टीमें रन चेज करना चाहेंगी

टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं। इस मैदान का रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है। हालांकि, इस मैदान पर जहां एक ओर रन बनेंगे वहीं जरा सी गलती पर विकेट गिरने की संभावना भी बहुत अधिक है।

12:27 (IST)11 Dec 2019
साफ रहेगा आसमान

मुंबई में मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 24° सेल्सियस के आसपास रहेगा। यह पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार रहेगी। सीमित ओवरों के मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी करना भी आसान रहेगा।

12:03 (IST)11 Dec 2019
यह हो सकती है वजह

वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले 5 टी-20 मैंच में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला था। ऐसे में इस मैच में विराट कोहली सुंदर की जगह कुलदीप को खिलाने का फैसला ले सकते हैं।

11:38 (IST)11 Dec 2019
185 से कम नहीं होगा स्कोर

वानखेड़े स्टेडियम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 187 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी पारी में यह आंकड़ा 183 रन का रहा है। इसके बावजूद लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के विजेता बनने की संभावना ज्यादा है।

11:24 (IST)11 Dec 2019
6 = 1:5

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ एक बार जीती है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें 5 बार जीत हासिल करने में सफल रही हैं।