India vs West Indies (Ind vs WI) 3rd ODI: टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्विप किया। उसने 3 मैच की सीरीज के आखिरी वनडे में मेजबान टीम के खिलाफ डकवर्थ लुईस के नियम के आधार पर 6 विकेट से जीत हासिल की। सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया था। इस सीरीज के सभी मैचों पर बारिश ने खलल डाला। बारिश के कारण दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलनी है। इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच से होगी। यह मैच 17 से 19 अगस्त तक भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से एंटिगा के कोलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त के बीच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भी भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। दूसरा टेस्ट जमैका के सबीना पार्क में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक होना है। यह भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। क्रिस गेल (41 गेंद, 72 रन) और एविन लुईस (29 गेंद 43 रन) ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 115 रन की साझेदारी की। गेल 12वें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने। उनका कैच विराट कोहली ने लपका। भारत की ओर से खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 68 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी भी 50 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। रविंद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 6 गेंद पर 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर 2.4 ओवर में 25 रन था। इसके विराट कोहली क्रीज पर आए। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। शिखर 36 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। शिखर की जगह ऋषभ पंत ने क्रीज संभाली, लेकिन फैबियन एलन ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
इसके बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। इस दौरान कोहली ने अपने करियर का 43वां शतक लगाया। वे किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए थे।
Ind vs WI 3rd ODI Live Cricket Score Online – यहां जानिए मैच का स्कोर
अब कुल समय को मिला लें तो एक घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है जब बारिश के चलते मैच रुका हो। ऐसे में अब तो ये तय है कि कुछ ओवर काटे जाएंगे। हालांकि अभी भी बारिश हो रही है।
बारिश के बाद एक बार कवर्स हटा दिए गए थे लेकिन फिर से बारिश तेज हो गई है। उम्मीद है कि थोड़ी देर में बारिश रुक जाए।
एक बार फिर बारिश ने इस मैच में अपना कहर दिखाया है और मैच अब रोक दिया गया है। खेल रुकने तक विंडीज का स्कोर अभी 22 ओवर के बाद 158-2 है।
चहल ने अबतक 4 ओवर की गेंदबाजी की है और केवल 14 रन देकर 1 विकेट झटके हैं। विंडीज का स्कोर अभी 141-2 है। हेटमायर और होप की जोड़ी मैदान में है।
लुईस के आउट होने के बाद अब शाई होप मैदान में आ गए हैं। 11 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 115-1 है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और वेस्टइंडीज की टीम ने गेल के तूफानी अर्धशतक के चलते 114 रन बना लिए हैं। छक्के और चौकों की बरसात हो रही है।
10वें ओवर की पहली गेंद पर गेल ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ विंडीज का शतक भी पूरा हो गया है। गेल ने 30 गेंदों में यह अर्धशतक पूरा किया है।
इस मैच का 8वां ओवर और अपने खाते का पहला ओवर खलील लेकर आए थे और इस ओवर में लुइस ने उनका स्वागत छक्के के साथ किया है। कमाल की बल्लेबाजी।
क्रिस गेल और लुइस की शानदार पारी के चलते अब 7वें ओवर में विंडीज ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज गेल और लुइस ने संभली हुई शुरुआत करते हुए 13 रन बना लिए हैं। गेल अच्छी लय में दिख रहे हैं।
बारिश के चलते मैच रुक गया था लेकिन तुरंत ही बारिश थम गई , जिसके चलते अब दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं। शमी अपना ओवर जारी करेंगे। विंडीज का स्कोर 8 रन है।
दूसरे ओवर की तीन गेंदों का ही खेल हुआ था कि बारिश ने इस मैच में अपना खलल डाल दिया है। इसके चलते मैच फिलहाल रोक दिया गया है। विंडीज का स्कोर 8 रन है।
इस मैच का पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार थे और उनके सामने क्रिस गेल थे लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल सके। इस तरह से भारत ने मेडन ओवर के साथ इस मैच की शुरुआत की है।
ये मुकाबला बस थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। एक तरफ विंडीज की कोशिश जहां अच्छी शुरुआत पर होगी तो वहीं भारत जल्द से जल्द विकेट झटकना चाहेगा।
क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलन, कीमो पॉल, केमार रोच।