India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 27 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होना है। इस मैच में भारत के पास जहां एक ओर वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने का मौका होगा, वहीं, दूसरी ओर उसकी नजर वनडे इंटरनेशनल में जीत का चौका लगाने पर भी होगी।

शिखर धवन की अगुआई में भारत पहले ही वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है। अब उसकी कोशिश वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में क्लीन स्वीप करने की होगी। शिखर धवन की भी चाहत होगी कि जो काम पिछले 39 साल में नहीं हुआ, उसे वह अपनी अगुआई में अंजाम दें।

39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने का मौका

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 1983 से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। दोनों के बीच अब तक 23 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं हैं। इनमें से भारत ने 15 सीरीज अपने नाम की हैं। वहीं, वेस्टइंडीज ने 8 में जीत हासिल की है। हालांकि, एक बार भी भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में क्लीन स्वीप नहीं किया है।

इस बार उसके पास फिर मौका है। ऐसे में उसकी कोशिश 39 साल पुराने सपने के सच करने को होगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज का लक्ष्य वनडे में अपनी हार का क्रम तोड़ना होगा, क्योंकि इससे पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत ने रविवार 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में लगातार 12वीं सीरीज जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यह किसी एक टीम का किसी एक विपक्षी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 93 में से जीते हैं 46 वनडे मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 93 वनडे इंटरनेशनल मैच (सिर्फ द्विपक्षीय मुकाबले शामिल) खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने 46 और वेस्टइंडीज ने 43 में जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा और 3 मैच का नतीजा नहीं निकला।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 से नहीं हारी है। वेस्टइंडीज ने इस फॉर्मेट में भारत को आखिरी बार 15 दिसंबर 2019 को हराया था। उसके बाद से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 7 वनडे खेले और सभी में भारत ने जीत हासिल की।

ओवरऑल बात करें तो भारत ने अब तक 533 वनडे मैच (सिर्फ द्विपक्षीय मुकाबले शामिल) खेले हैं। इनमें से उसने 280 में जीत हासिल की है, जबकि 227 में हार झेली है। 3 मैच टाई रहे हैं, जबकि 23 के नतीजे नहीं निकले।

भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल में लगातार तीन मैच जीत चुकी है। वनडे में उसे आखिरी हार लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 14 जुलाई 2022 को मिली थी। ऐसे में उसकी नजर इस बार जीत का चौका लगाने पर होगी।