India vs West Indies Playing 11 3rd ODI : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। शिखर धवन की अगुवाई में मेहमान टीम पहले ही दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। पिछले मैच में अक्षर पटेल अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। अब पहले दो मैच नहीं खेलने वाले रविंद्र जडेजा अगर चोट से उबरकर चयन के लिए उपलब्ध रहते हैं तो कौन बाहर होगा? इस सवाल ने इंडियन टीम मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा दी है।
पहले वनडे मैच से ठीक पहले रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे और अपडेट सामने आया था कि वह आखिरी मैच में उपलब्ध रहेंगे। इस बीच अक्षर ने दूसरे मैच में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन के सामने दुविधा पैदा हो गई है। अक्षर का इस मैच में खेलना तय है। इसका कारण है कि उन्हें ज्यादा अवसर नहीं मिलता। अब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है तो उन्हें ड्रॉप करने का सवाल ही नहीं उठता।
सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे में अक्षर के खेलने पर जडेजा को बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिल सकता है। इसके अलावा देखने वाली बात होगी कि क्या अर्शदीप सिंह को मौका मिलता है। अगर इस बाएं हाथ के गेंदबाज को मौका मिलता है तो किसकी जगह मिलता है। पिछले मैच में आवेश खान ने डेब्यू किया था। उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। अब अगर जडेजा खेलते हैं तो शार्दुल ठाकुर की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया संभावित प्लेइंंग 11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11
शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शेरमाह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श।