India vs West Indies 2nd T20 Playing 11 Prediction: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 4 रन से करीबी हार मिली, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की कलई पूरी तरह से खुल गई थी । अगर तिलक वर्मा को छोड़ दें तो अन्य सभी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा और सभी कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिख रहे थे।

भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का टारगेट था और टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखते हुए इसे हासिल करना मुश्किल नहीं लग रहा था, लेकिन टीम 145 रन तक ही पहुंच पाई। अब दूसरा टी20 गुयाना में रविवार को खेला जाएगा और यहां स्पिन के लिए मददगार पिच पर एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम, यशस्वी को करना होगा इंतजार

दूसरे टी20 मैच की बात करें तो इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो ऐसा लगता नहीं है, हालांकि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो इसकी संभावना बन सकती है। पहले मैच में गिल और इशान किशन के बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन फिर भी पारी की शुरुआत यही दोनों कर सकते हैं। अभी यशस्वी को टी20 डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। तीसरे नंबर पर टीम के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे और उनसे अच्छी पारी की आशा रहेगी। तिलक वर्मा ने फिलहाल पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए चौथे नंबर को सील कर लिया है और वो इसी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे वनडे में भारत के लिए अच्छी पारी खेली थी, लेकिन पहले टी20 में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि हार्दिक किसी भी मैच में फायर कर सकते हैं और दूसरे मैच में भी वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन के लिए यह सीरीज काफी बड़ा होने वाला है, लेकिन वह भी पहले मैच में फेल रहे थे। हालांकि दूसरे मैच में एक बार फिर से वो फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं और छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि सातवें नंबर पर अक्षर पटेल होंगे।

गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पहले टी20 मैच में प्रभावी रहे थे और अब गुयाना की पिच जहां स्पिन को मदद मिलेगी दोनों टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। टीम में तीसरे स्पिनर की भूमिका अक्षर पटेल निभाएंगे। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में एक बार फिर से अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार होंगे।

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।