India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 9 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। अगर भारत आज यहां जीत जाता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा।

अब अगर मैच से पहले मौसम के मिजाज और पिच का क्या हाल है, उस पर नजर डाल लेते हैं। मौसम की बात करें तो इस मैच में पूर्व अनुमान और मौसम विभाग के अनुसार बादल बिल्कुल साफ रहेंगे। इस मैच के दौरान बारिश होने की आशंका नहीं है। मैच के दिन तापमान 29 से लेकर 16 डिग्री तक जाएगा। वहीं हवा 11 किलोमीचर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

ह्यूमिडिटी की बात करें तो वह 45 प्रतिशत होगी। पूरी रिपोर्ट के मुताबिक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश कोई भी खलल नहीं डालेगी। लेकिन एक बात पर गौर करना होगा कि, फायदा उस टीम को मिलेगा जो टॉस जीतकर बाद में खेलने का फैसला लेगी। क्योंकि शाम के समय ओस बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम का खेल पूरी तरह से बिगाड़ सकती है।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे में भी पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है। जैसा कि पहले मैच में हमने देखा था कि 14 में से 8 विकेट स्पिनर्स को ही मिले थे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4, वाशिंगटन सुंदर ने 3 और मेहमान टीम से अकील हुसैन ने एक विकेट अपने नाम किया था। दूसरे वनडे में भी अहमदाबाद की पिच स्पिनरों को काफी मदद करेगी।

इसके साथ ही जब ओस गिरेगी तो यह बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। वहीं लाल मिट्टी और काली मिट्टी का फर्क भी देखने को मिल सकता है। खास बात ये कि इस पिच पर ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद मिल सकती है। हालांकि, बैटिंग फर्स्ट और बैटिंग सेकेंड का रिकॉर्ड बराबर है। 22 मैचों में 11-11 बार दोनों तरह से टीमों को जीत मिली है।

टीम संतुलन की भी बात कर लें तो इस मैच के लिए केएल राहुल वापस आ गए हैं। अब देखने वाली बात होगी उन्हें किसकी जगह टीम में शामिल किया जाता है। वैसे इस बात के ज्यादा चांस हैं कि इशान किशन को आज बेंच पर बैठना पड़ सकता है। केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। बाकी दीपक चाहर को आज के मुकाबले में भी इंतजार करना पड़ सकता है।