India vs West Indies 2nd ODI Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता था।
ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर और टीम में वापसी कर रहे उपकप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम पर होगी।
राहुल की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं या मध्यक्रम में उतरते हैं। केएल राहुल यदि पारी की शुरुआत करते हैं तो ईशान किशन को बाहर होना पड़ेगा।
केएल राहुल यदि मध्यक्रम में खेलते हैं तो पहले मैच में 32 गेंद में नाबाद 26 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा बाहर हो सकते हैं। संयोग से, राहुल को एकदिवसीय मैचों में मध्यक्रम में अधिक सफलता मिली है, जहां उनका औसत 50 से अधिक है।
टीम प्रबंधन विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के क्रम में बदलाव करना नहीं चाहेगा। गेंदबाजी में पहले वनडे में भारतीय स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने उम्दा गेंदबाजी की थी। ऐसे में टीम प्रबंधन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। हालांकि, एक स्पिनर को बाहर करके बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है।
वहीं, वेस्टइंडीज की नजरें पहले मैच की हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन पर होंगी। पिछले 16 मैच में रविवार को 10वीं बार वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। कीरोन पोलार्ड की टीम को इसमें सुधार करना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा।
वेस्टइंडीज को अपने आक्रामक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पोलार्ड के पास विस्फोटक ऑलराउंडर के रूप में ओडियन स्मिथ भी एक विकल्प हैं। बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के पास एन बोनर भी रिजर्व में हैं।
दूसरे वनडे में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित)
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।
