India vs West Indies 2nd ODI Playing 11 : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 22 जुलाई को खेला गया पहला मैच काफी रोमांचक रहा था। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने मेहमान टीम को काफी शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। ऐसा लगा रहा था टीम इंडिया आराम से 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
शिखर और शुभमन के अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन बड़ी पारी खेलने में विफल रहे और टीम इंडिया 50 ओवर की समाप्ती के बाद 308 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। ऐसे में सवाल यह कि क्या मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए संजू सैमसन की जगह इशान किशन को मौका मिलेगा।
Jansatta.Com पर पढ़े इंडिया vs वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच का पूरा अपडेट
ऐसा होने पर श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेल सकते हैं। हालांकि, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ एक मैच के आधार पर बहुत ज्यादा बदलाव करने में विश्वास नहीं रखते। ऐसे में संजू सैमसन को आज के मैच में भी मौका मिल सकता है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण अक्षर पटेल का खेलना भी तय है।
गेंदबाजी की बात करें तो एक बदलाव हो सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह या आवेश खान में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में भी प्रसिद्ध का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें विकेट मिले हैं, लेकिन रन रोकने में विफल रहे हैं। ऐसे में अर्शदीप या आवेश को आजमाया जा सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन / इशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज कि संभावित प्लेइंग 11
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स