Ind vs WI, India vs West Indies 1st Test Day 1 Match Highlights: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 4 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल तक 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 72, जबकि ऋषभ पंत 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और महज 3 रन के स्कोर पर उसे केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बाद पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा के बीच 254 गेंदों में 206 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। पुजारा ने 14 चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली। वहीं पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में 99 गेंदों में शतक पूरा किया। शॉ ने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन ठोके।
इनके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे (41) के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, जिसने वेस्टइंडीज को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। वेस्टइंडीज की ओर से शैनन गैब्रियल, शर्मन लुईस, देवेंद्र बिशू और रॉस्टॉन चेज ने 1-1 शिकार किया।
India vs West Indies Test Match Highlights: Ind vs WI
Highlights
पहले दिन का खेल समाप्त हो चुके हैं। भारत ने 89 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं।
ऋषभ पंत ने 88.3 ओवर में मैच का पहला छक्का लगाया। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं। 3 गेंद आज के दिन और डाली जानी है।
भारत की ओर से रहाणे 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें चेस ने विकेटकीपर डॉरिच के हाथों कैच कराया। बल्लेबाजी के लिए पंत आ चुके हैं। भारत- 337/4 (84)
कोहली और रहाणे के बीच 185 गेेंदों में शतकीय साझेदारी हो चुकी है। इसमें कोहली ने 58, जबकि रहाणे ने 40 रन का योगदान दिया है। भारत- 332/3 (81)
भारत ने 80 ओवरों के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 56, जबकि अजिंक्य रहाणे 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत 4.6 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 100 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये टेस्ट करियर में उनकी 20वीं फिफ्टी है। वहीं रहाणे 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत- 314/3 (77)
वेस्टइंडीज के गेंदबाजी देवेंद्र बिशू 28 ओवर में 104 रन लुटा चुके हैं। इस दौरान उन्हें महज 1 ही सफलता हासिल हो सकी है। विराट कोहली अपने अर्धशतक से महज 5 ही रन दूर हैं। भारत- 302/3 (73)
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 112 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। कोहली अपने अर्धशतक से 14 रन पीछे हैं। भारत मुकाबले में बेहद मजबूत पकड़ बना चुका है। भारत- 282/3 (69)
पॉल अपने आठवें ओवर में। पहली दो बॉल डॉट। अगली डिलीवरी नो बॉल करार। शेष गेंदों पर कोहली कोई रन नहीं ले सके। भारत- 271/3 (64)
भारत ने 60 ओवरों के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 35, जबकि अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत 4.3 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। मुकाबले के दौरान दोनों अपनी-अपनी जेब में पानी की बोतल रख कर खेल रहे थे, जिसे देख फैंस चौंक गए। जानिए क्या थी वजह...
तीसरे और आखिरी सेशन का खेल शुरू हो चुका है। कोहली के साथ रहाणे बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। बिशू 72 रन देकर 1 सफलता हासिल कर चुके हैं। भारत का टारगेट आज के दिन तक 325-350 के आस-पास पहुंचना होगा। भारत- 237/3 (51)
चायकाल की घोषणा हो चुकी है। भारत ने 51 ओवरों के खेल तक 3 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। कोहली और रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया ने 48 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। फिलहाल पृथ्वी शॉ 125, जबकि विराट कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया 4.58 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
टीम इंडिया को 42.6 ओवर में पुजारा के रूप में दूसरा झटका लगा। लुईस की गेंद पर डॉवरिच के हाथों पुजारा कैच। ये लुईस का पहला टेस्ट विकेट रहा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान कोहली आ चुके हैं। भारत- 209/2 (43)
पुजारा-शॉ के बीच 244 गेंदों में 200 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। देवेंद्र बिशू 14 ओवर में 61 रन लुटा चुके हैं। वेस्टइंडीज पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुका है। भारत- 207/1 (41)
टीम इंडिया ने 39 ओवर के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। फिलहाल पृथ्वी शॉ 104, जबकि चेतेश्वर पुजारा 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया 5.05 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
85 गेंद: शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
93 गेंद: ड्वेन स्मिथ बनाम साउथ अफ्रीका, 2004
99 गेंद: पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज 2018
17 साल 112 दिन: सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड, 1990
18 साल 329 दिन: पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, 2018
20 साल 021 दिन: कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज, 1979
20 साल 131 दिन: ए. बेग बनाम इंग्लैंड, 1959
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने महज 99 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। ये उनका डेब्यू मैच है, जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। भारत- 176/1 (33)
भारत ने 28 ओवर के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। फिलहाल पृथ्वी शॉ 91, जबकि चेतेश्वर पुजारा 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया 5.82 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। गेंद देवेंद्र बिशू के हाथों में। पहली दो बॉल डॉट। अगली दो गेंदों पर शॉ ने चौके लगाए। शॉ बेखौफ होकर मुकाबले में खेलते दिख रहे हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 4 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अपना डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने मुकाबले में महज 56 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ शॉ डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे युवा भारतीय बन गए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
लंच की घोषणा हो चुकी है। पहला सेशन 25 ओवर का रहा, जिसमें भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज बैकफुट पर नजर आ रहा है।
17 साल, 302 दिन: हनीफ मोहम्मद बनाम भारत, 1952
18 साल 105 दिन: जैफ स्टॉलमेयर बनाम इंग्लैंड, 1939
18 साल 290 दिन: तमीम इकबाल बनाम न्यूजीलैंड, 2008
18 साल 294 दिन: इमरान फरहत बनाम न्यूजीलैंड, 2001
18 साल 329 दिन: पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, 2018
22.6 ओवर में चेतेश्वर पुजारा ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 134 गेंदों में 118 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत- 121/1 (23)
शॉ-पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी 20 ओवर में पूरी हो चुकी है। पुजारा 40, जबकि पृथ्वी 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में है। पहले ही सेशन में वेस्टइंडीज दो स्पिर्नस को इस्तेमाल कर चुका है।
पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में महज 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं पुजारा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में है। भारत- IND 89/1 (18)
देवेंद्र बिशू अपने 4 ओवर में 4.75 की इकॉनमी से 19 रन दे चुके हैं। उन्हें कोई भी विकेट अभी तक हाथ नहीं लगा है। पुजारा-शॉ के बीच 85 गेंदों में 71 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत- 74/1 (15)
देवेंद्र बिशू अपने दूसरे ओवर में। पहली ही गेंद पर पुजारा ने चौका लगाया। अगली बॉल पर सिंगल। स्ट्राइक शॉ के पास। तीसरी गेंद पर शॉ ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 10 रन। भारत- 54/1 (11)
भारत ने 7 ओवर के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल पृथ्वी शॉ 24, जबकि चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया 3.86 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
गैब्रियल अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। तीसरी बॉल पर पुजारा ने सिंगल निकाला। अगली डिलीवरी नो-बॉल करार। चौथी गेंद पर शॉ ने तीन रनों के लिए तेज दौड़ लगाई। लास्ट दो गेंदें डॉट। भारत- 12/1 (3)
भारत की ओर से केएल राहुल और पृथ्वी शॉ बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। गेंद गैब्रियल के हाथों में। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर शॉ ने तीन रन के लिए दौड़ लगाई और इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका खाता खुला। छठी गेंद पर राहुल को अंपयार ने पगबाधा आउट दिया, जिस पर रिव्यू लिया गया, लेकिन बर्बाद। राहुल खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। भारत- 3/1 (1)
इस मैच में सभी की नजरें देश को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले बल्लेबाज शॉ पर होंगी। उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के भविष्य के रूप में उन्हें देखा जा रहा है।
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते थे लेकिन वह इस समय चोटिल हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन तीन तेज गेंदबाजों- उमेश यादव, मोहम्मद शमी और को अंतिम-11 में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज की ओर से क्रेग ब्रैथवाइट (कप्तान), कियरन पॉवेल, शाई होप, शिमोन हेटमीर, रोस्टन चेस, सुनील एम्ब्रिस, शेन डोविच (विकेटकीपर), केमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमेन लुईस और शैनन गेब्रियल इस मैच में खेल रहे हैं।
भारतीय टीम में लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी के अलावा उमेश यादव को मौका मिला है।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा कर मैच में दबाव बना सकती है।
ऐसे समय में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा, जिसे नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में फिर से कड़ी परीक्षा से गुजरना है। भारत को आठवें नंबर की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से बहुत कुछ हासिल नहीं होगा लेकिन कैरेबियाई टीम अपना प्रभाव छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उसे भारत के खिलाफ 2002 के बाद अपनी पहली जीत का इंतजार है जबकि भारतीय सरजमीं पर उसने 1994 के बाद कोई मैच नहीं जीता है।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 4 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। एशिया कप-2018 में आराम करने के बाद मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली एक बार फिर भारत की कप्तानी करने को तैयार हैं। भारत को वेस्टइंडीज के साथ अपने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है। दोनों टीमें सीरीज के पहले मैच में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज को आगामी आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के तौर पर ही देखा जा रहा है।