India vs West Indies 1st T20I Playing 11: भारत (INDIA) त्रिनिदाद के तारौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल की वापसी से टीम का संयोजन काफी अलग होगा। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में शिमरोन हेटमायर और ओबेद मैककॉय का स्वागत होगा। इन दोनों के जुड़े से उसे इस फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद होगी।

एकदिवसीय सीरीज में उनके लिए निकोलस पूरन और काइल मेयर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 141 रन रहा है। इस मैच में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है।

केएल राहुल के फिट नहीं होने के कारण पहले टी20 में रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में इशान किशन, जबकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। रोहित भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी के साथ उतर सकते हैं।

भुवनेश्वर, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने ने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। रोहित इसमें से अनुभवी अश्विन के साथ मैदान में जा सकते हैं। रविंद्र जडेजा के खेलने पर अब तक संशय बना हुआ है। बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन/कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श जूनियर/अल्जारी जोसेफ।