India vs West Indies: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया। 96 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम लगातार विकेट खोती रही। शिखर धवन और ऋषभ पंत फ्लॉप रहे।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 20 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकें। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटकने का काम किया।
विराट कोहली संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कॉटरेल की गेंद पर उनसे भूल हुई और वह कैच आउट हो गए। भारत को कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा है।
मनीष पांडे ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। कीमो पॉल की गेंद को पढ़ने में पांडे भूल कर बैठे और 19 के स्कोर पर बोल्ड हो गए।
विराट कोहली संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 16 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे। छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए पंत के पास आज बेहतर करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए।
रोहित शर्मा 25 गेंदों में 24 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर किरोन पोलार्ड को कैच थमा बैठे। पोलार्ड ने मिडऑन पर उनका शानदार कैच पकड़ा। इसकी अगली ही गेंद पर पंत भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली यहां एक छोटी सी साझेदारी बनाना चाहेंगे। रोहित एक चौके और छक्के की मदद से 13 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
शेल्डन कॉटरेल ने शिखर धवन को महज एक के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ी सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज की कोशिश यहां कुछ और विकेट झटकने की होगी।
ऑशेन थॉमस पारी का पहला ओवर करने आए। पहले ओवर से सिर्फ दो रन। दोनों ही बल्लेबाज अपना पूरा समय ले रहे हैं।
नवदीप सैनी की गेंद पर पोलार्ड ने जोरदार छक्का लगाया। इस शॉट के साथ पोलार्ड ने 40 के आकड़े को पार किया। पोलार्ड की कोशिश अधिक से अधिक स्ट्राइक खुद रखने की होगी।
किरोन पोलार्ड एक छोर से टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। पोलार्ड टीम को यहां से 120 तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
पोलार्ड और ब्रैथवेट के बीच 34 रनों की साझेदारी को क्रुणाल पंड्या ने तोड़ने का काम किया। पंड्या ने ब्रैथवेट को 9 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
रविंद्र जडेजा की गेंद पर किरोन पोलार्ड ने एक हाथ से सामने की तरफ शानदार छक्का लगाया। पोलार्ड और ब्रेथवेट ने इसके साथ ही स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।
पोलार्ड और ब्रैथवेट के बीच 21 गेंदों में 11 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों की कोशिश विकेट झटकने की हो रही है।
नवदीप सैनी के बाद खलील अहमद ने भी रोवमैन पॉवेल का विकेट झटका। रोवमैन पॉवेल 4 के स्कोर पर ऋषभ पंत को अपना कैच थमा बैठे।
अपना पहला मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने पहले ही ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट झटका। सैनी ने पहले पूरन को पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिर सैनी की गेंद पर हेटमायर बोल्ड हो गए।
नवदीप सैनी अपना पहला ओवर फेंकने आए हैं। दूसरी ही गेंद पर पूरन ने जोरदार छक्का लगाया। पूरन 14 गेंदों में 20 के स्कोर पर आ गए हैं।
कैंपबेल के आउट होने के अगले ही ओवर में लुईस भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसी बीच पूरन ने पारी का पहला छक्का लगाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजा। जॉन कैंपबेल खाता खोले बिना क्रुणाल पंड्या को कैच थमा बैठे।
राहुल चाहर और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली, श्रेयस अय्यर भी बाहर। केएल राहुल को भी इस मैच में टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले माना जा रहा था कि विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन मौसम को देखते हुए उन्होंने गेंदबाजी का फैसला लिया है।
वेस्टइंडीज के हेड कोच फ्लायड रीफर को यकीन है कि कायरन पोलार्ड और सुनील नरेन की वापसी से भारत के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज काफी रोमांचक होगी। वेस्ट इंडीज की टी20 टीम हालात के अनुकूल ढलने के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच गई है।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल टी20 इंटरनैशनल में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 121रन दूर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान राहुल के पास हजार रन पूरा करने का मौका होगा।
आज के मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रन बनाने का मौका है। कोहली ने 67 मैच खेलते हुए 2263 रन बनाए हैं। अगर वह 10 रन और बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच जाएंगे।