भारतीय क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन अपना चौथा विकेट गंवा दिया। कप्तान विराट कोहली शानदार शतक बनाकर थरिंडू कौशल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली (103) ने अपनी पारी में 191 गेंदों में 11 चौके लगाए। अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले थरिंडू कौशल की गेंद पर आउट हुए।
भारतीय क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन अपना चौथा विकेट गंवा दिया। कप्तान विराट कोहली शानदार शतक बनाकर थरिंडू कौशल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली (103) ने अपनी पारी में 191 गेंदों में 11 चौके लगाए। अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले थरिंडू कौशल की गेंद पर आउट हुए।
गाले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन अपना चौथा विकेट गंवा दिया। कप्तान विराट कोहली शानदार शतक बनाकर थरिंडू कौशल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली (103) ने अपनी पारी में 191 गेंदों में 11 चौके लगाए। अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले थरिंडू कौशल की गेंद पर आउट हुए।
शिखर धवन (128) और रिद्धिमान साहा (20) खेल रहे हैं। धवन ने 266 में 12 चौके लगाए। शिखर धवन और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 227 रन की शतकीय साझेदारी हुई। खबर लिखने तक भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 284 रन हो गया था।
भारत अभी तक 101 रन की बढ़त हासिल कर चुका है और उसके सात विकेट बचे हुए हैं। श्रीलंका की टीम पहली पारी में 183 रन पर आउट हो गयी थी।
इससे पहले शिखर धवन ने अपना चौथा टेस्ट शतक जमाया जबकि कप्तान विराट कोहली ने मजबूती से शतक की तरफ कदम बढ़ाये जिससे भारत ने लंच तक दो विकेट पर 235 रन बनाकर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
धवन और कोहली ने सुबह दो विकेट पर 128 रन से भारतीय पारी आगे बढ़ायी। तब टीम श्रीलंका से 55 रन पीछे थे। बारिश की भविष्यवाणी गलत साबित होने का इन दोनों को पूरा फायदा उठाया और पहला सत्र पूरी तरह से भारत का नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह अलग बात है कि बुधवार के पहले सत्र की तुलना में पिच का मिजाज आज सुबह पूरी तरह से बदला हुआ था। वह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बन गयी थी।
कोहली ने सुबह जल्द ही अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उनका इस बीच बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ के साथ अच्छी जंग भी चली। हेराथ ने भारतीय कप्तान के खिलाफ पगबाधा की दो विश्वसनीय अपील की लेकिन दोनों बार गेंद बाहर जा रही थी और इसलिए अंपायर की उंगली नहीं उठी।
इसके बाद 46वें ओवर में वह हेराथ की गेंद पर चूक गए और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल ने तत्परता दिखाते हुए गिल्लियां गिरा दी लेकिन कोहली का बैकफुट क्रीज पर था। तब वह 54 रन पर खेल रहे थे।
दूसरी तरफ धवन ने अपने साथी की तुलना में अधिक तेजी से रन बनाए। वह जब 79 रन पर थे तब ऑफ स्पिनर तारिंदु कौशल की गेंद पर पगबाधा की विश्वसनीय अपील से बचे। उस समय ऐसा लग रहा था कि गेंद मिडिल स्टंप से लग रही थी लेकिन अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने उंगली नहीं उठायी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया।
धवन ने पारी के 53वें ओवर में कौशल पर दो चौके जड़े जिससे भारत ने श्रीलंकाई स्कोर को पीछे छोड़ा। इसके चार ओवर बाद भारतीय स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया।
धवन ने 178 गेंदों पर अपना लगातार दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने जून में बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह टेस्ट में भी 173 रन की पारी खेली थी। यह उनका भारतीय उपमहाद्वीप में तीसरा टेस्ट शतक है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इस तरह से भारत (187), न्यूजीलैंड (115) और बांग्लादेश (173) के बाद श्रीलंका में भी अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा।