एशिया कप के फाइनल में रविवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में 6 विकेट लेकर श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने 51 रन के लक्ष्य को 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल किया।

विराट और इशान ने की एक-दूसरे की नकल

मैच खत्म होने के बाद टीम के खिलाड़ी ग्राउंड पर ही जीत को सेलिब्रेट करते दिखे। भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान इशान किशन और विराट कोहली के बीच अलग ही बॉन्ड देखने को मिला। विराट कोहली और इशान किशन मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर एक-दूसरे की नकल करते दिखे। स्टैंड्स में बैठे फैंस ने इस मूमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। अब विराट और इशान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट की नकल पर सभी को आई हंसी

वायरल वीडियो में सबसे पहले इशान किशन विराट कोहली की नकल करते हैं। इशान ने पहले कोहली के चलने के स्टाइल को कॉपी किया। उस वक्त कोहली भी वहीं पर थे और इशान को पीछे से देख रहे थे। विराट के अलावा वहां गिल, जडेजा हार्दिक और सूर्यकुमार यादव भी थे। विराट ने जब इशान की चाल को कॉपी करना शुरू किया तो वहां मौजूद खिलाड़ी और दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

विराट और इशान के लिए शानदार रहा एशिया कप

आपको बता दें कि विराट कोहली और इशान किशन दोनों के ही लिए एशिया कप बहुत अच्छा रहा। इशान ने इस टूर्नामेंट में 143 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रन की पारी शामिल है। वहीं विराट कोहली ने सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना 77वां इंटरनेशनल शतक लगाया था। एशिया कप फतह करने के बाद अब भारतीय टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज हो जाएगा।