India vs Sri Lanka 2nd T20, Team India Playing XI: टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टी20 में टीम इंडिया को 2 रन से जीत मिली। डेब्यू पर तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बीमार होने के कारण उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज को मौका मिला था। अब अगर दूसरे मैच में अर्शदीप खेलने के लिए फिट होते हैं, तो देखने वाली बात होगी कि वह किसी जगह खेलेंगे। इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिल सकता है। वहीं संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं।

टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर की बात करें तो इशान किशन (Ishan Kishan) को छोड़कर शुभमन गिल (Shubhman Gill), सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav), संजू सैमसन (Sanju Samson) तीनों फेल रहे। दूसरे मैच में इनकी निगाहें अच्छी बल्लेबाजी पर होगी। सैमसन चोटिल हो गए हैं। अगर वह नहीं खेलते हैं तो राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे। वहीं दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। दोनों ने मुश्किल स्थिति से उबारकर टीम को जीतने लायक टोटल तक पहुंचाया था।

युजवेंद्र चहल की जगह खेलेंगे कुलदीप यादव?

गेंदबाजों की बात करें तो हर्षल पटेल (Harshal Patel) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) परेशानी के सबब रहे। चहल से पांड्या ने सिर्फ 2 ओवर कराया। उन्होंने 26 रन दे दिए। वहीं श्रीलंकाई स्पिनर्स की बात करें तो उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा। ऐसे में चहल की जगह दूसरे मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। वहीं हर्षल पटेल ने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन उनके 4 ओवर में 41 रन पड़े।

हर्षल पटेल को बैठना पड़ सकता है बाहर

अगर दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) खेलने के लिए फिट होते हैं तो उन्हें हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह रही कि हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की और उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया। उमरान (Umran Malik) और शिवम मावी (Shivam Mavi) ने काफी किफायती गेंदबाजी की।

दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, उमरान मलिक