टीम इंडिया ने 20 जुलाई 2021 की रात सांसे रोक देने वाले मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो बने दीपक चहर। भुवनेश्वर कुमार ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार ने 8वें विकेट के लिए 84 रन की नाबाद साझेदारी की।
मैच में एक समय भारत हारता दिख रहा था। भारत के 193 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे। उसे जीत के लिए 14.5 ओवर में 83 रन की जरूरत थी। ऐसे में नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आए दीपक चहर ने मैच की तस्वीर बदली। 44वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट पर 241 रन हो गया था। उसे 36 गेंद में 35 रन की जरूरत थी। मैच रोमांचक मोड़ पर था। इस स्थिति में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ नर्वस हो गए थे।
उन्हें ड्रेसिंग रूम से भागकर पवेलियन डगआउट में आते देखा गया। इसके बाद उन्होंने दीपक चहर के छोटे भाई राहुल चहर के हाथों एक सीक्रेट मैसेज भिजवाया। इसका खुलासा मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दीपक चहर ने ही किया।
चहर ने बताया, ‘राहुल सर (राहुल द्रविड़) ने मुझसे कहा था कि मैं हर एक गेंद खेलूं। राहुल सर को मुझ पर पूरा भरोसा था। उन्हें हमेशा से ही मुझ पर विश्वास रहा है। यह मेरे लिए गेम चेंजर था।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने इंडिया ए के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। मुझे भी खुद पर भरोसा था। मुझे भरोसा था कि मैं गेम बदलने वाला खिलाड़ी बन सकता हूं। मुझ पर राहुल सर को पूरा भरोसा था। हर क्रिकेटर देश के लिए ऐसी पारी खेलने के सपने देखता है।’
दीपक ने बताया, ‘मैं जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी। मैंने पहली बार ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजी की। हम बस हर गेंद के हिसाब से खेल रहे थे। जब जीत के लिए 50 रन रह गए, तब मैंने चौके-छक्के लगाने का फैसला किया। 43वें ओवर में संदाकन की गेंद पर छक्का लगाने के बाद मैं लय में आ गया।’


