Ind vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच निदास ट्रॉफी का चौथा टी20 मुकाबला सोमवार (12 मार्च) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर ये है कि इस मुकाबले पर भी बारिश का साया नजर आ रहा है। मौजूदा सीरीज में श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे मैच में भी बारिश के चलते मैच 30 मिनट देरी से शुरू हुआ था। कोलंबो में दोपहर के समय आंधी-तूफान की आशंका जताई जा रही है। इसी के साथ रात में वहां बारिश पड़ सकती है।

अगर बारिश होती है, तो इसके चलते स्पिनर्स कम प्रभावी होंगे। नमी होने की वजह से गेंद को टर्न कम मिलेगा, जिसके चलते स्पिन गेंदबाजी प्रभावहीन हो सकती है। वहीं, समय अगर ज्यादा नष्ट हुआ, तो डकवर्थ लुइस नियम का भी सहारा लिया जा सकता है, जिसके चलते ओवरों में कटौती संभव है।

कोलंबो में सोमवार का मौसम। (Photo Courtesy: accuweather.com)

टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका से मिली हार का बदला लेने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। भारत का ध्यान श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए अपनी बल्लेबाजी पर होगा। अपनी कमजोर बल्लेबाजी के कारण ही उसे पहले मैच में मेजबान टीम से हार मिली थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम शिखर धवन (90) की शानदार पारी के दम पर ही 174 रनों का स्कोर बना पाई थी। इस लक्ष्य को श्रीलंका ने कुसल परेरा (66) की अर्धशतकीय पारी और उपुल थारंगा की ओर से दिए गए अहम 22 रनों के योगदान के दम पर हासिल कर लिया था।

indian cricketer rohit sharma share a photo on instagram for wife Ritika, indian cricketer rohit sharma, indian cricketer, rohit sharma, rohit sharma instagram, rohit sharma wife Ritika, Indian vs South Africa, IND vs SA

धवन के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे और ऋषभ पंत को भी मजबूत स्कोर खड़ा करने के लिए रन बनाने होंगे। वहीं, भारत को अपनी गेंदबाजी को भी मजबूत करना होगा। टीम के पास गेंदबाज जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर हैं।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

श्रीलंका : दिनेश चांडीमल (कप्तान), कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थारंगा, कुशाल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, अमीला अपोंसो, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप।