श्रीलंका के कैंडी जिले में बौद्ध समुदाय और अल्पसंख्यक मुसलमानों के बीच भड़की हिंसा के बाद देश में मंगलवार (6 मार्च) को 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी गई। हिंसक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी। 5 मार्च को हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने थेलदेनिया इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था। मंगलावर से निदास ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। ये सीरीज 18 मार्च तक तीन देशों (भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश) के बीच खेली जाएगी। पहला मुकाबला 6 मार्च को भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है।

हालांकि, इसके बावजूद पहला मैच प्रभावित नहीं हुआ है। वहीं, दंगों को लेकर टीम इंडिया की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि इमरजेंसी कैंडी शहर में है, कोलंबो में नहीं और पूरी टीम इस समय कोलंबो में हैं। हम सभी को यह सूचित करना चाहते हैं कि संबंधित सुरक्षाकर्मियों से बात करने के बाद हम यह समझ गए हैं कि कोलंबो में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। यदि कोई भी अपडेट आएगा तो हम इसकी सूचना देंगे।

Anushka sharma, Virat kohli, Sridevi, sridevi family, anushka sharma and virat kohli, anushka upcoming film, virat kohli marriage sridevi, bollywood news, jansatta, entertainment news

श्रीलंका के सामाजिक सशक्तीकरण मंत्री एसबी दिसानायके ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और उनके मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 10 दिनों के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित करने का फैसला किया। राष्ट्रपति सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने बाहर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में जल्द एक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी।

डेली मिरर ने उनके हवाले से कहा, “आरोप लग रहे हैं कि इन तनावपूर्ण स्थितियों के प्रभाव को कम करने के लिए कानून लागू नहीं किया जा रहा है। अब पुलिस और सैन्यकर्मियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए संबंधित स्थानों पर तैनात कर दिया गया है।”

दिसानायके ने कहा कि राष्ट्रपति 10 दिन बाद फैसला करेंगे कि आपातकाल की स्थिति को आगे बढ़ाना है या नहीं। कैंडी जिले के थेलडेनिया और पालेकेल इलाके में आज फिर से कर्फ्यू लगाया गया और भारी हथियारों से लैस विशेष कार्यबल के पुलिस कमांडो की तैनाती की गई है।