India vs Sri Lanka 1st T20, Team India Playing XI: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली टीम में शुभमन गिल (Shubhman Gill), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), शिवम मावी (Shivam Mavi) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक डेब्यू नहीं किया है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल (Shubhman Gill), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया के लिए पहले मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे इशान किशन (Ishan Kisan) के साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) ओपनिंग कर सकते हैं। एक अन्य विकल्प ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) हैं, लेकिन उन्हें शायद ही प्लेइंग 11 में जगह मिले। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन किया, तो उनकी वनडे टीम में वापसी हुई। वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें अब टी20 में आजमाया जाना तय है।
दीपक हुड्डा या राहुल त्रिपाठी (Deepak Hooda or Rahul Tripathi)
विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में नंबर-3 पर खेलने के लिए टीम में दो विकल्प हैं। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)। हुड्डा ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाया था। वहीं राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल (IPL) में लंबे समय से इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उनका इंडियन टीम में लगातार चयन हो रहा है, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
वाशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल (Washington Sundar or Axar Patel)
नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेलेंगे। नंबर-6 पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के तौर पर टीम इंडिया के पास दो ऑलराउंडर के विकल्प हैं। दोनों में से किसी एक मौका मिलेगा और वह दूसरे स्पिनर की भूमिका में होगा। तेज गेंदबाजों की बात करें तो हर्षल पटेल (Harshal Patel) के अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और उमरान मलिक (Umran Malik ) होंगे। स्पिन विकल्प की बात करें तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को जगह मिलेगी।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 (Team India Playing 11 Probable)
इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा/राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11 (Sri Lanka Playing 11 Probable)
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, चमका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, कसुन राजीथा