पिछले साल अक्टूबर नवंबर में टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाप हारने के बाद से टीम इंडिया ने सबसे छोटे प्रारूप में अबतक लगातार 12 जीत दर्ज की है। टीम लगातार टी20 मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। ऐसे में गुरुवार को केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के पास नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा। भारत वर्तमान में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में नंबर 1 रैंक वाली टीम है।

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारी थी टीम- यूएई में खेले गए टी-20 विश्व कप में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। टीम पहले चरण से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में अब उसकी नजर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर है। इसकी तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज काफी अहम है।

रोहित शर्मा को कप्तानी मिलने के बाद नहीं हारी टीम इंडिया- रोहित शर्मा ने जब से कमान संभाली है टीम इंडिया एक भी टी-20 मैच नहीं हारी है। टीम ने पहले न्यूजीलैंड को हराया। इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी हराया। तीनों टीमों को ‘मैन इन ब्लू’ ने घरेलू सीरीज में 3-0 से हराया। अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित को आराम दिया गया है और केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है।

केएल राहुल के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका- केएल राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, वह पहली बार टी-20 में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। केएल के पास आईपीएल कप्तानी करने का लंबा अनुभव है। टीम इंडिया जब अफ्रीका दौरे पर गई थी तब दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को एक टेस्ट मैच और वनडे सीरीज में कप्तानी का मौका मिला था। टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

बैगर विराट-रोहित के खेलेगी टीम इंडिया- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 13 साल बाद किसी टी-20 सीरीज में बगैर रोहित शर्मा या विराट कोहली के खेलेगी। इससे पहले ऐसा 12 दिसंबर 2009 को हुआ था। इस मैच के बाद टीम इंडिया 58 टी-20 मैच खेली और दोनों में से कोई एक खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहा।