India vs South Africa Final: भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने से एक-एक कदम दूर हैं। गयाना में होने वाले मैच में तो बारिश का अनुमान है, लेकिन अगर मुकाबला होता है तो फिर गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगा। टीम इंडिया में कई स्टार बल्लेबाज हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका के पास भी शानदार गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का असली टेस्ट इस फाइनल में होगा और उनका रास्ता रोकने के लिए प्रोटियाज गेंदबाज पूरी तरह से तैयार होंगे। आपको बताते हैं कि इन भारतीय बल्लेबाजों को किन गेंदबाजों से फाइनल में खतरा होगा।

रोहित, कोहली, सूर्यकुमार, पंत को इन गेंदबाजों से होगा खतरा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में हैं और वो टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टी20 में 4 बार आउट कर चुके हैं तो वहीं हिटमैन का रबाडा के खिलाफ स्ट्राइक रेट 118.42 का है। वहीं विराट कोहली के लिए भी रबाडा बड़ा खतरा हो सकते हैं क्योंकि वो भी इनकी गेंद पर 4 बार आउट हो चुके हैं और स्ट्राइक रेट 106.25 का है। कोहली को एनरिच नार्खिया से भी खतरा है जो उन्हें 3 बार आउट कर चुके हैं और नार्खिया के खिलाफ कोहली ने 33 गेंदों पर 35 रन बना पाए हैं।

सूर्यकुमार यादव के लिए भी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नार्खिया बड़ा खतरा हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने सूर्या को 3 बार आउट किया है। हालांकि सूर्या ने नार्खिया के खिलाफ 68 गेंदों पर 185.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 126 रन भी बनाए हैं। यानी दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगा। ऋषभ पंत के लिए साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज बड़ी परेशानी बन सकते हैं क्योंकि केशव ने पंत को 8 गेंदों पर 2 बार आउट किया है। यानी भारतीय स्टार बल्लेबाजों के इन गेंदबाजों के खिलाफ फाइनल में संभलकर खेलने की जरूरत होगी।