Sanju Samson T20I record: भारतीय टी20 टीम के लिए इन दिनों ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले 29 साल के संजू सैमसन ने डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले में यादगार पारी खेली। संजू ने इस मैच में 107 रन 50 गेंदों पर 10 छक्के और 7 चौकों की मदद से बनाए और इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। संजू टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले विकेटकीपर भी बन गए।

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली शतकीय पारी के दम पर इतने रिकॉर्ड बना दिए आप उसे गिनते-गिनते थक जाएंगे। संजू की इस पारी के दम पर भारत ने प्रोटियाज के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए और इसके जवाब में मेजबान टीम 141 रन पर आउट हो गई और उसे 61 रन से हार मिली। संजू ने अपनी खास पारी के दम पर कितने रिकॉर्ड बनाए आइए जानते हैं।

संजू की शतकीय पारी से बने रिकॉर्ड्स

-संजू ने अपना दूसरा T20I शतक लगाया और बैक-टू-बैक इस प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी व विकेटकीपर बने।

  • संजू T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने।
  • संजू T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले भारतीय विकेटकीपर बने।
  • संजू साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।
  • संजू टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के (10 छक्के) लगाने वाले रोहित के बाद दूसरे खिलाड़ी बने।
  • टी20 क्रिकेट में ये संजू सैमसन का 5वां शतक रहा।
  • संजू सैमसन विदेश में टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं।
  • संजू साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
  • संजू ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा शतक लगाया और सुरेश रैना, दीपक हुडा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराय गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा से आगे निकल गए।
  • संजू टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरसीज नें सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने।

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने अपनी इस पारी के बाद जियो सिनेमा पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया और बताया कि जब मैं दलीप ट्रॉफी खेल रहा था तब सूर्या मेरे पास आए और कहा कि तुम अगले 7 मैचों में भारत के लिए ओपनिंग करोगे, चाहे तुम कितना भी स्कोर करो। उन्होंने ही मुझे आश्वासन दिया, कप्तान का इस तरह का भरोसा आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास देता है। कप्तान के इस भरोसे की वजह से ही मैं इस तरह का पारी खेलने में कामयाब हो पाया।