साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को भारत लौट आए। केपटाउन में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट पर रोहित जब बाहर निकले तो फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आए। रोहित इस दौरान बेहद ही कूल अंदाज में दिखे। उन्होंने फैंस को भी निराश नहीं किया और उनके साथ पिक्चर क्लिक कराई। रोहित इस दौरान ब्लू आउटफिट में नजर आए।
रोहित ने फैंस के साथ क्लिक कराईं फोटोज
रोहित शर्मा के आउटफिट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। केपटाउन की जीत का उत्साह रोहित के ड्रेसिंग स्टाइल में और उनके चहरे पर भी नजर आया। रोहित जब एयरपोर्ट से निकले तो उन्होंने ब्लू रंग की फुल स्लीव्स वाली टी शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा था, साथ ही कैप के साथ काले रंग का चश्मा भी लगाया हुआ था। अपनी कार में बैठने से पहले रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट के कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई और उसके बाद हिटमैन सीधा कार में बैठकर वहां से चले गए।
1-1 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म कर पाई। हालांकि भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हुई एक पारी और 32 रन से हार के बाद वह सपना टूट गया था। सेंचुरियन के बाद केपटाउन में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने मेजबान को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा अटकलें उनके टी20 करियर को लेकर लगाई जा रही हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने पिछले एक साल से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है और कहा जा रहा है कि दोनों ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अभी दोनों चोटिल हैं। ऐसे में रोहित और विराट को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में भी चुना जा सकता है।