साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है। भारतीय टीम इस सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी में खेलने उतरेगी। इस सीरीज के लिए सौराष्ट्र के लीजेंड सितांशु कोटक को हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है। सितांशु के अलावा अजय रात्रा फील्डिंग कोच और राजीव दत्ता बॉलिंग कोच होंगे।
इंडिया ए के साथ रहे हैं सितांशु
बता दें कि ये सपोर्ट स्टाफ अभी तक इंडिया ए के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने इन्हें वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने तय किया है कि राहुल द्रविड़ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। सीरीज शुरू होने से पहले प्रिटोरिया में खेले जाने वाले थ्री डे मैच पर राहुल द्रविड़ की नजर रहेगी। ये मैच 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के दौरान खेला जाएगा।
सौराष्ट्र के लिए खेले हैं सितांशु
सितांशु कोटक ने सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। अपने करियर में वह एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाए। सितांशु ने 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 211 पारियों में 41.76 की औसत से उन्होंने 8061 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 15 शतक लगाए हैं और 55 अर्धशतक जड़े हैं। सितांशु ने घरेलू करियर में 89 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.23 की औसत से 3083 रन बनाए हैं। सितांशु ने लिस्ट ए में 3 सेंचुरी लगाई हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लौट आएंगे रोहित और विराट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई है। केएल राहुल कप्तानी करेंगे तो वहीं वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर सिर्फ एक ही मैच खेलेंगे। उसके बाद अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगे। टेस्ट सीरीज पर भारतीय टीम का अधिक फोकस है। टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम में लौट आएंगे। रोहित और विराट वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ब्रेक पर हैं। टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।