सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम कल यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत के साथ आगाज करने के इरादे से उतरेगी।

शुरूआती मैच यहां कराने के फैसले से दक्षिण अफ्रीकी टीम हैरान है क्योंकि एचपीसीए के खूबसूरत स्टेडियम का ठंडा मौसम उसके तेज गेंदबाजों को रास आयेगा।

दक्षिण अफ्रीका को हालांकि दिल्ली में भारत ए के खिलाफ एकमात्र टी20 अभ्यास मैच में अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी थी। भारत ए टीम में कोई नियमित राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं है लेकिन उसने 190 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। यहां के हालात हालांकि दीगर है और दक्षिण अफ्रीका के अनुकूल भी।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी तीन महीने बाद टीम में लौटे हैं। यह श्रृंखला अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है। टीम में श्रीनाथ अराविंद जैसे नये खिलाड़ी हैं और धोनी की पारखी नजरें उन्हें आजमाना चाहेंगी।

इस श्रृंखला के तीन टी20 मैचों के अलावा भारत को श्रीलंका के खिलाफ चार मैच और एशिया कप भी खेलना है। यह श्रृंखला दोनों टीमों के बल्लेबाजों का मुकाबला कही जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका के पास कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं जो दुनिया के किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।