मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्तूबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस स्टेडियम में करीब चार साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय वन डे मैच आयोजित होने जा रहा है।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक के बाद एमपीसीए के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल रात यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमें भरोसा है कि पुलिस, प्रशासन और अन्य महकमों की मदद से हम इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच का शानदार आयोजन करने में सफल होंगे।’

उन्होंने बताया कि करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में अगले महीने आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की दरें तय करने को लेकर अगले एक-दो दिन में अंतिम फैसला हो जायेगा।

सिंधिया ने कहा, ‘हम इस मैच के ज्यादातर टिकट आॅनलाइन पद्धति से बेचने की कोशिश करेंगे। हालांकि, हम इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि समाज के सभी तबकों के लोगों को मैच के टिकट खरीदने में कोई दिक्कत न हो। लिहाजा हम पारंपरिक तरीके से भी टिकट बेचेंगे।’

होलकर स्टेडियम में पिछला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 8 दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को 153 रनों के विशाल अंतर से हराया था।

यह मैच क्रिकेटप्रेमियों के लिये इसलिये भी यादगार है, क्योंकि इसमें मशहूर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रिकॉर्ड 219 रनों की पारी खेली थी।