दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मौजूदा दौरे में छह बार आउट कर चुके थे। मंगलवार (13 फरवरी) को पोर्ट एलिजाबेथ में वनडे सीरीज के पांचवें मैच में दबाव एक बार फिर से रोहित पर ही था। लेकिन, सेंट जॉर्जेज पार्क में रोहित अलग ही योजना के साथ उतरे। उन्होंने रबाडा की 145 kph की रफ्तार वाली गेंद को स्टेप आउट करते हुए स्टेडियम के पार पहुंचा दिया। उन्होंने तेज गेंदबाज के बॉल पर यह छक्का ऐसे लगाया मानो किसी स्पीनर को खेल रहे हों। यह तकरीबन 75 मीटर लंबा छक्का था। 140 kph से भी ज्यादा की रफ्तार के बॉल पर इतना लंबा छक्का जड़ने का मामला कभी-कभार ही सामने आते हैं।
रोहित के इस कारनामे से खुद रबाडा भी हतप्रभ रह गए थे। रोहित शर्मा को टाइमिंग का मास्टर माना जाता है। उन्होंने पांचवें एकदिवसीय मैच के दौरान उसी का बेहतरीन नमूना पेश किया। बॉल उनके बल्ले के बीचोंबीच लगा और रॉकेट की तरह आसमानी रास्ते से मैदान के पार हो गया। अफ्रीकी दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए पोर्ट एलिजाबेथ का यह मैदान भाग्यशाली साबित हुआ।
यहां पढ़ें IND vs SA 5th ODI: Live Cricket Score Updates
Six Out Of The Stadium Against Rabada #Hitman @ImRo45 #INDvSA pic.twitter.com/UVuwaiK83B
— Varun Dhawan Fan (@Adarsh_dvN) February 13, 2018
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भारतीय पारी का छठा ओवर डालने के लिए कसीगो रबाडा को भेजा था। रोहित शर्मा ने शुरुआती बॉल को शांत भाव से खेला और अचानक से स्टेप आउट करते हुए लंबा छक्का जड़ दिया। भारतीय बल्लेबाज छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं। रोहित के लिए शुरुआती कुछ ओवर परेशान करने वाले होते हैँ, लेकिन एक बार पिच पर निगाहें जमाने के बाद वह बॉलर के लिए घातक हो जाते हैं। फिर चाहे वह स्पीनर हो या तेज गेंदबाज। रोहित शर्मा ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जो वनडे मैचों में दो से ज्यादा दोहरा शतक लगा चुके हैं।


