भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच बुधवार (17 दिसंबर) को धुंध के कारण रद्द कर दिया गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घने स्मॉग की चादर छा गई थी और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार था। इससे पहले न्यू चडीगढ़ और धर्मशाला में भी हवा जहरीली थी। इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर सवाल खड़े होने लगे हैं। क्या बोर्ड को खिलाड़ियों की परवाह नहीं है?

सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में मैच रखने से बीसीसीआई की शेड्यूलिंग पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए नवंबर और दिसंबर में न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता को वेन्यू के तौर पर चुना गया था।

हार्दिक पांड्या सर्जिकल मास्क पहने हुए दिखे

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच “बहुत ज्यादा धुंध” की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया, लेकिन असलियत यह थी कि इकाना स्टेडियम को स्मॉग की मोटी चादर ने घेर लिया था, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी। लखनऊ में प्रदूषण के स्तर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम के वार्म-अप के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सर्जिकल मास्क पहने हुए दिखे।

भारत-साउथ अफ्रीका चौथे टी20 के टॉस में क्यों हुई देरी, शुभमन गिल भारतीय टीम से बाहर

छठी बार इंस्पेक्शन के बाद रात 9:30 बजे मैच रद्द

मैच शाम 7 बजे शुरू होने वाला था। वह आखिरकार छठी बार इंस्पेक्शन के बाद रात 9:30 बजे रद्द कर दिया गया। यह औपचारिकता मात्र थी क्योंकि स्टेडियम में मौजूद लोग जानते थे कि जैसे-जैसे रात बढ़ेगी, विजिबिलिटी और खराब होती जाएगी। खिलाड़ियों ने 7:30 बजे तक वार्मअप करना बंद कर दिया था और अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे।

राजीव शुक्ला थे मौजूद

रात 9 बजे तक ठंड के बावजूद आए लोगों की भीड़ भी कम होने लगी थी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इंस्पेक्शन के दौरान मैदान पर आए, लेकिन मैच अधिकारियों से बात करने के बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। रिजर्व डे न होने के कारण दोनों टीमें अब शुक्रवार को सीरीज का आखिरी टी20 में अहमदाबाद में खेलेंगी, जिसमें भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।

वेन्यू कैसे अलॉट करता है बीसीसीआई

बीसीसीआई वेन्यू अलॉट करने में रोटेशनल पॉलिसी अपनाता है, लेकिन बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के साथ वेन्यू बदलने पर विचार कर सकता था, जो 11 जनवरी से शुरू होने वाली है। भारत-न्यूजीलैंड पांच मैचों की सीरीज पश्चिमी और दक्षिणी भारत के शहरों वडोदरा, राजकोट, इंदौर, नागपुर, रायपुर, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। केवल एक मैच उत्तर-पूर्वी शहर गुवाहाटी में खेला जाएगा।

भाई की मौत के बाद छोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, मां के देश से खेला, वर्ल्ड कप में पहुंचाया, अब टीम से बाहर

धर्मशाला में 10 डिग्री से कम तापमान था

नॉर्थ जोन के मैदानों पर होने वाले मैच सर्दियों के महीनों में मौसम की वजह से प्रभावित होते रहे हैं। पिछले हफ्ते धर्मशाला में तीसरा टी20 10 डिग्री से कम तापमान में खेला गया था। यह स्टेडियम बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमाला की गोद में बसा है। मैच के बाद तमिलनाडु के रहने वाले भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने माना कि उनके लिए हालात काफी मुश्किल थे। उन्होंने कहा, “मैंने इतने ठंडे मैदान पर कभी नहीं खेला, इसलिए मुझे यह काफी चुनौतीपूर्ण लगा।”

न्यू चंडीगढ़-धर्मशाला की भी हवा थी जहरीली

धर्मशाला में मैच के दिन एक्यूआई ‘खराब’ कैटेगरी में था और न्यू चंडीगढ़ में दूसरे टी20 के दौरान ‘गंभीर’ कैटेगरी में था। अगर बीसीसीआई की ऑपरेशंस टीम ने उत्तर-भारतीय शहरों का पिछला मौसम डेटा इकट्ठा नहीं किया था या उनके पास दोपहर में मैच शुरू करने का कोई प्लान बी नहीं था, जिससे कम से कम टिकट खरीदने वाले दर्शकों को मैच देखने को मिल पाता, तो उनकी प्लानिंग पर सवाल उठते हैं।

पीटीआई इनपुट से खबर