भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल 21 दिसंबर 2023 को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 4:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 4:00 बजे का है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला और साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे जीता था। कप्तान केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम को 2022 में वनडे सीरीज में 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह इस मैच को जीतकर पिछली नाकामी को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

IND vs SA 3rd ODI Match Live Cricket Score: Watch Here

IND vs SA ODI Series Schedule
पहला वनडे17 दिसंबर, 2023जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से।
दूसरा वनडे19 दिसंबर, 2023गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में शाम 4:30 बजे से।
तीसरा वनडे21 दिसंबर, 2023पार्ल के बोलैंड पार्क में शाम 4:30 बजे से।

IND vs SA ODI Series Live Streaming Details

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर सीरीज के मुकाबलों को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। मुकाबलों और सीरीज से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे का मौसम और पिच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

India vs South Africa: Head 2 Head

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 93 वनडे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। इनमें से भारत ने 39 में जीत हासिल की है, जबकि 51 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दोनों के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय सीरीज हुई हैं। इसमें से भारत ने एक में जीत हासिल की है, जबकि अन्य 5 पर साउथ अफ्रीका ने कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने आखिरी बार फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। तब उसने 6 मैच की सीरीज 5-1 से अपने नाम की थी।

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे की प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

IND vs SA 3RD ODI Weather Report

AccuWeather के अनुसार 21 दिसंबर 2023 को पार्ल में बारिश होने या तूफान आने की कोई भविष्यवाणी नहीं है, बल्कि बहुत गर्म दिन होने की उम्मीद है। मतलब तीसरे वनडे में मौसम के खराब होने की संभावना नहीं है। दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और मैच के समापन चरण में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे से पहले हेड टू हेड समेत अन्य डिटेल्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

IND vs SA 3RD ODI Pitch Report

बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। इस मैदान पर पिछली 6 पारियों में से 5 बार टीमों ने 250 रन का आंकड़ा पार किया है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत भी 250 रन है। हालांकि, तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को समान विकेट मिले हैं।