IND vs SA 2nd Test Match Schedule, Live Streaming, Date, Pitch Report, Weather: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। साउथ अफ्रीका के पास सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त है। भारत को यदि यह सीरीज गंवाने से बचानी है तो उसे हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा।
भारत यदि केपटाउन टेस्ट में जीत हासिल करता है तो उसकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह 70वीं (सभी फॉर्मेट) विजय होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 163 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है, जिसमें से भारत ने 69 जीते हैं और 80 गंवाए हैं। दस मैच ड्रॉ रहे, जबकि 4 का नतीजा नहीं निकला।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका: हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच 43 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि 18 में उसे हार झेलनी पड़ी है। भारत ने साउथ अफ्रीका में अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है, जबकि 13 में हार झेलनी पड़ी है और 7 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।
केपटाउन में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता भारत
केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह छठा टेस्ट मैच है। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है, जबकि उसे 4 में हार झेलनी पड़ी है। यदि केपटाउन में टीम इंडिया मेजबान टीम को हराने में सफल रहती है तो उसके लिए ऐतिहासिक जीत भी होगी, क्योंकि केपटाउन में भारत जनवरी 2023 से टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन उसे कभी जीत नसीब नहीं हुई।
IND vs SA Test Series Schedule
पहला टेस्ट मैच: 26 से 30 दिसंबर, 2023: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दोपहर 1:30 बजे से।
दूसरा टेस्ट मैच: 03 से 07 जनवरी, 2024: केपटाउन के न्यूलैंड्स में दोपहर 2:00 बजे से।
India vs South Africa Test Series Live Streaming Detalis
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच सीरीज के मुकाबलों का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मुकाबलों को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
IND vs SA 2nd Test Match, Newlands Cricket Ground Pitch Report
न्यूलैंड्स दुनिया के सबसे मनोरम क्रिकेट मैदानों में से एक है। न्यूलैंड्स की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार, इसलिए यहां बल्लेबाजी करना कठिन काम होगा, खासकर मैच के पहले दिन। इस पर मैदान पर टेस्ट विकेट लेने वालों शीर्ष 8 गेंदबाजों में एक भी स्पिनर नहीं है।
टॉस जीतकर बैटिंग चुनना होगा सही फैसला?
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर घास होने की संभावना है। इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलेगी। हालांकि, मैच के अंतिम 2 दिन स्पिनर्स को कुछ लाभ मिल सकता है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा।
IND vs SA 2nd Test Match, Cape Town Weather Report
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान केपटाउन में मौसम की स्थिति क्रिकेट के अनुकूल रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहने और बारिश की न्यूनतम संभावना के साथ तापमान मध्यम रहने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि मैच की पूरी अवधि के दौरान निर्बाध खेल होना चाहिए। इससे दोनों टीमों को अपना कौशल दिखाने का उचित अवसर मिल पाएगा।
Newlands Cape Town Test Records and Stats
- कुल टेस्ट मैच: 60
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 23
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 25
- पहली पारी का औसत स्कोर: 325 रन
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 292 रन
- तीसरी पारी का औसत स्कोर: 234 रन
- चौथी पारी का औसत स्कोर: 163 रन
- उच्चतम कुल स्कोर: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 651 रन
- सबसे कम कुल स्कोर: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का स्कोर 35 रन
India And South Africa Teams For Test Series
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), काइल वेरिन (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा।