Barsapara Cricket Stadium in Guwahati Weather and Pitch Report Updates : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। भारत ने 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले गए मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले यह दोनों टीमों के पास अपनी तैयारी का जायजा लेने का आखिरी मौका है।

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

मैच के दौरान बारिश की काफी संभावना है। ऐसे में कम ओवरों का मैच हो सकता है। हालांकि, बारिश के बाद मैच खिलाने के लिए मैदान तैयार करने के लिए बरसापारा स्टेडियम में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंताएं हैं। 2020 की शुरुआत में गीली पिच के कारण भारत और श्रीलंका के बीच एक टी20 मैच को रद्द करना पड़ा था। ऐसे में भारी बारिश के बाद यहां मैच होना मुश्किल है। AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। 40% बारिश के आसार हैं।

पिच रिपोर्ट

मैच में टॉस की अहम भूमिका होने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना चाहेगी। यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। एक मैच धुल चुका है जबकि एक मैच में टीम इंडिया बुरी तरह हारी थी। इस ग्राउंड पर अभी तक 5 टी20 मैट हुए हैं। इंग्लैंड वुमेंस की टीम ने भारत के खिलाफ साल 2019 में 4 विकेट पर 160 रन बनाए थे। यह यहां का हाई स्कोर है। न्यूनतम स्कोर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में बनाया था। टीम 20 ओवर में 118 पर ऑल आउट हो गई थी। यहां पर इंग्लैंड विमेंस टीम ने 119 रनों के टारगेट का बचाव किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए और दूसरी बल्लेबाजी करते हुए 2-2 बार जीत मिली है। पहली पारी का एवरेज स्कोर 127 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 118 है।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव

टीम दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, हेनरिक