India vs South Africa, 2nd T20I Highlights: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को 16 रनों से हरा दिया। गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 238 रनों के टारगेट के जवाब में 3 विकेट पर 221 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया पहली बार घर में टी20 सीरीज जीती है।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दीपक चाहर ने मेडन ओवर से शुरुआत की। दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने टेम्बा बावुमा को रिले रोसौव को डक पर आउट किया। अक्षर पटेल ने एडेन मार्करम को आउट किया। उन्होंने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डीकॉक ने विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने 174 रनों की साझेदारी की। डेविड मिलर ने 7 छक्के और 8 चौके की मदद से 106 रन बनाए। डीकॉक ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन बनाए।
टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 9.5 ओवर में 95 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 43 और केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61 रन जड़े। विराट कोहली 28 गेंदों पर 49 और दिनेश कार्तिक 7 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्रोटियाज टीम में एक बदलाव हुआ। तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को मौका मिला।
South Africa in India, 3 T20I Series, 2022
India
237/3 (20.0)
South Africa
221/3 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat South Africa by 16 runs
India vs South Africa, 2nd T20I: टीम इंडिया की गेंदबाजी चिंता का विषय है। 238 रन बनने के बाद भी साउथ अफ्रीका के केवल 3 विकेट गिरे।
डेविड मिलर ने शतक जड़ा, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन ही बना सकी। डेविड मिलर 106 और क्विटन डीकॉक 69 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया को 16 रनों से जीत मिली। उसने पहली बार घरेलू सरजमीं पर प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की। आखिरी ओवर में अक्षर पटेल के 20 रन बने।
19वां एक बार फिर महंगा रहा। अर्शदीप सिंह ने 26 रन दिए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 19 ओवर में 3 विकेट 201 रन। जीत के लिए 6 गेंदों पर 37 रनों की जरूरत। डेविड मिलर 93 औक क्विंटन डीकॉक 62 रन बनाकर क्रीज पर। आखिरी ओवर अक्षर पटेल करेंगे।
18 ओवर का खेल समाप्त साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 175 रन। जीत के लिए 12 गेंदों पर 63 रनों की जरूरत। डेविड मिलर 38 गेंदों पर 70 और क्विंटन डिकॉक 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। 24 गेंदों पर 82 रनों की जरूरत। डेविड मिलर 31 गेंदों पर 63 और क्विंटन डीकॉक 39 गेंदों पर 50 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 36 गेंदों पर 113 रनों की जरूरत। क्विंटन डीकॉक 32 और डेविड मिलर 50 रन बनाकर क्रीज पर।
रविचंद्रन अश्विन के ओवर में 19 रन बने। साउथ अफ्रीका का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन। जीत के लिए 48 गेंदों पर 136 रनों की जरूरत। डेविड मिलर 39 और क्विटन डीकॉक 23 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 60 गेंदों पर 168 रनों की जरूरत। डेविड मिलर 10 और क्विंटन डीकॉक 21 रन बनाकर क्रीज पर।
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को दलाई तीसरी सफलता। साउथ अफ्रीका का स्कोर 6.2 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन। एडेन मार्करम 33 रन बनाकर आउट। नए बल्लेबाज के तौर पर डेविड मिलर आए हैं। क्विंटन डीकॉक 9 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। एडेन मार्करम 17 और क्विंटन डीकॉक 8 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 90 गेंदों पर 209 रनों की जरूरत।
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट्स बंद होने के कारण 15 मिनट तक मैच रुका रहा। मैच फिर से शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर में 2 विकेट पर 13 रन।
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट्स बंद होने के कारण मैच रुक गया है। साउथ अफ्रीका की टीम 2.1 ओवर में 2 विकेट पर 5 रन बना चुकी है। एडेन मार्करम 0 और क्विंटन डीकॉक 5 रन बनाकर क्रीज पर।
अर्शदीप सिंह ने टेम्बा बावुमा और रिले रोसौव आउट किया। क्विंटन डीकॉक 1 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका का स्कोर 1.4 ओवर में 1 रन पर 2 विकेट
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू। टेम्बा बावुमा और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर। दीपक चाहर ने मेडन ओवर से शुरुआत की। 1 ओवर की समाप्ती के बाद टीम का स्कोर 0/0
केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को 238 रनों का टारगेट दिया। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की। आखिरी ओवर में 18 रन बने। कार्तिक 7 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली 28 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
सूर्यकुमार यादव रन आउट हुए। उन्होंने 22 गेंदों पर 61 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन। विराट कोहली 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर।
सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने उनके साथ मिलकर वेन पर्नेल के ओवर में 23 रन ठोके। टीम इंडिया का स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट पर 194 रन। विराट कोहली 33 और सूर्यकुमार यादव 19 गेंदो पर 55 रन बनाकर क्रीज पर।
सूर्यकुमार यादव तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 17 गेंदों पर 48 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट पर 171 रन। विराट कोहली 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन। विराट कोहली 14 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर क्रीज पर। वेन पर्नेल के ओवर में 8 रन बने।
केशव महाराज ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 28 गेंदों पर 57 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट 113 रन। विराट कोहली 2 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर क्रीज पर।
केएल राहुल ने छक्का जड़कर पूरा किया अर्धशतक। टीम इंडिया का स्कोर 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 107 रन। राहुल 57 और विराट कोहली 2 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा को केशव महाराज ने पवेलियन में भेजा। उन्होंने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 96 रन। केएल राहुल 22 गेंदों पर 48 रन और विराट कोहली 0 रन बनाकर क्रीज पर।
केएल राहुल अलग ही अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 21 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन ठोक दिए हैं। रोहित शर्मा 33 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का जड़कर 42 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर में 94 रन। दोनों ने एनरिक नॉर्खिया के एक ही ओवर में 21 रन कूटे
टीम इंडिया ने पावरप्ले में बगैर किसी विकेट के 57 रन बनाए। रोहित शर्मा 25 गेंदों पर 29 और केएल राहुल 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर क्रीज पर। केशव महाराज के ओवर में रोहित ने दो चौके जड़े।
वेन पार्नेल के ओवर में केएल राहुल ने छक्का और चौका लगाया। इसके बाद सिंगल लिया। रोहित शर्मा ने अगली गेंद पर चौका लगाया। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया। टीम इंडिया का स्कोर 4 ओवर में बगैर किसी विकेट के 36 रन।
टीम इंडिया ने 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 21 रन बनाए हैं। लुंगी एनगिडी के ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाया। इसके अलावा कोई रन नहीं आया। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 21 रन। केएल राहुल 9 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कैगिसो रबाडा की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर केएल राहुल ने खाता खोला। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 6 रन। केएल राहुल 5 और रोहित शर्मा 0 रन बनाकर क्रीज पर।
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्रोटियाज टीम में एक बदलाव हुआ। तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को मौका मिला।
India vs South Africa, 2nd T20I: भारत ने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। टीम ने 9 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ओपनर क्विंटन डी कॉक जहां 1 रन पर आउट हो गए, वहीं टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स डक पर आउट हुए। बाद में वेन पार्नेल ने 24 रन बनाए जबकि केशव महाराज ने 41 रन बनाकर स्कोर को अंत 106-8 तक पहुंचाया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने तीन जबकि हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान केएल राहुल (51*) और सूर्यकुमार यादव (50*) ने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाई। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 3/32 के अपने स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।