Ranchi JSCA International Stadium Complex Weather and Pitch Report Updates : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में शिखर धवन की अगुआई वाली टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 3 मैचों की सीरीज में प्रोटियाज टीम 1-0 से आगे हैं। दूसरा वनडे रविवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में होना है। यह मेजबान टीम के लिए करो या मरो का मैच होगा। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में मुकाबला हारते ही टीम सीरीज गंवा देगी। इस अहम मैच से पहले आइए नजर डालते हैं मौसम और पिच रिपोर्ट पर।

क्या रांची में भी होगी बारिश

लखनऊ में बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ था। इसके कारण ओवर्स में कटौती हुई और 40-40 ओवर का मैच हुआ। अब रांची के मौसम की बात करें तो रविवार को बारिश की संभावना है, लेकिन इससे मैच प्रभावित होने के आसार कम हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 20 प्रतिशत बारिश के आसार हैं।

पिच रिपोर्ट

JSCA स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर खूब रन बनते हैं। यहां खेले गए पांच में से तीन एकदिवसीय मैचों में पहली पारी में 280 से अधिक रन बने हैं। स्पिनर हो या तेज गेंदबाज कोई भी असरदार नहीं दिखता है। इन 5 मैचों तेज गेंदबाजों का औसत 33.69 और प्रति ओवर में 5.36 रन लुटाते हैं। स्पिनर्स का औसत 36.80 और वो प्रति ओवर 5.35 रन देते। यहां 5 में से दो बार पहले बल्लेबाजी और दो बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 261 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 है।

भारत टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार , शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर।

दक्षिण अफ्रीका टीम: जानेमन मालन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्खिया, मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवायो, रीजा हेंड्रिक्स