भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया। ईडन गार्डन की पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट मैच के लिए क्यूरेटर नियुक्त किए थे और मैच शुरू होने से 4 दिन पहले ही उन्होंने पिच को तैयार करने की तैयार करने की जिम्मेदारी ले ली थी।

गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, “नहीं, नहीं, मैं इसमें बिल्कुल भी शामिल नहीं था। बीसीसीआई के क्यूरेटर टेस्ट मैच से चार दिन पहले आकर विकेट संभाल लेते हैं। हमारे अपने क्यूरेटर (सुजान मुखर्जी) भी हैं, जिन्होंने लंबे समय तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अनुरोध किए जाते हैं और आप अनुरोधों को पूरा करते हैं। यही होता है।

गांगुली ने स्वीकार किया कि विकेट बहुत अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छा नहीं था, मुझे यह स्वीकार करना होगा और मुझे लगता है कि शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी, मध्य क्रम की बल्लेबाजी एक बेहतर क्रिकेटिंग पिच की हकदार है। ईडन गार्डन में उन तीन दिनों तक पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था और मेरा पूरा विश्वास है कि गौतम गंभीर और उनकी भारतीय टीम को ईडन गार्डन की तुलना में कहीं बेहतर विकेट पर खेलना चाहिए।”

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का दिया हवाला

गांगुली ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का भी ज़िक्र किया जब भारत अच्छी पिचों पर रन बनाने और विकेट लेने में कामयाब रहा था। उन्होंने कहा, “उन्हें इस मामले में धैर्य रखना होगा। जैसा कि मैंने कहा, उनके पास 20 विकेट लेने वाला गेंदबाजी आक्रमण है, जैसा कि आपने ओवल में आखिरी दिन देखा था, जैसा कि आपने उस सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) के दौरान एजबेस्टन में देखा था, इसलिए वे ऐसा भी कर सकते हैं। भारत में गेंद पुरानी होने के साथ स्विंग काफी अहम हो जाती है। इसलिए यह सिर्फ मानसिकता में बदलाव की बात है।”

भारतीय टीम को चाहिए था टर्निंग विकेट

पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्वीकार किया था कि टीम को टर्निंग विकेट चाहिए था। चौथी पारी में भारत के 124 रनों का पीछा करने में नाकाम रहने के बाद गंभीर ने कहा, “यह बिल्कुल वैसी ही पिच थी जिसकी हमें तलाश थी। मुझे लगता है कि क्यूरेटर ने बहुत-बहुत मदद की। हम यही चाहते थे और हमें यही मिला। अगर आप अच्छा नहीं खेलते, तो यही होता है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें