India vs South Africa, IND vs SA 1st Test Match SuperSport Park Pitch Report And Centurion Weather Forecast: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। टीम इंडिया करीब 5 महीने के बाद सफेद जर्सी में खेलने उतरेगी। भारत ने आज तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा। हालांकि भारत की उम्मीदों पर मौसम की मार पड़ सकती है।

India vs South Africa 1st Test Match Live Streaming: Watch Here

मैच पर बारिश का साया

दरअसल, सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन से बारिश की भविष्यवाणी है। कंडीशन पूरी तरह से गेंदबाजों के फेवर में हो सकती हैं। मैच के पहले दिन 75 फीसदी बारिश की संभावना है जबकि मैच के दूसरे दिन भी बारिश खेल को खराब कर सकती है। दूसरे दिन 65 फीसदी बारिश की संभावना है। तीसरे दिन बारिश की संभावना कम है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। मैच के चौथे और पांचवें दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है।

सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच रिपोर्ट

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। रेड बॉल से यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है और वेदर कंडीशन के हिसाब से तेज गेंदबाज इस पिच से दोगुना फायदा उठा सकते हैं। जिस सतह पर मुकाबला खेला जाएगा उस पर हरी-भरी घास काफी ज्यादा है। ऐसे में तेज गेंदबाज को पिच से मूवमेंट भी मिल सकती है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी खुलासा किया है कि पिच पर गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल मिलेगा।

IND vs SA: बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर अश्विन पर भारी शार्दुल ठाकुर! इन आंकड़ों से समझें किसकी दावेदारी मजबूत

टॉस जीतने वाली टीम करना चाहेगी पहले गेंदबाजी

मंगलवार को जब दोनों कप्तान टॉस के लिए आएंगे तो उनके दिमाग में यही रहेगा कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जाए। उस हिसाब से दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त तेज गेंदबाज भी खिलाए जा सकते हैं। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा और गेंद पुरानी होगी तो बल्लेबाज बड़ा स्कोर भी बना सकते हैं। मैच के तीसरे दिन के बाद स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलने की संभावना है।