भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (14 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार (10 नवंबर) को बताया कि भारतीय टीम ने रैंक टर्नर नहीं मांगा है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर रविवार देर रात ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेलने वाली टीम के सदस्यों के साथ रविवार देर रात कोलकाता पहुंचे। उन्होंने बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक के साथ सोमवार सुबह ईडन की पिच का निरीक्षण किया। वह क्यूरेटर से भी मिले।

गांगुली ने भी शाम को विकेट का मुआयना किया, जिसके बाद पूरे मैदान को ओस या बारिश से बचाने के लिए ढक दिया गया। पीटीआई के अनुसार गांगुली से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम प्रबंधन ने टर्निंग विकेट की मांग की है तो उन्होंने कहा, “खैर, उन्होंने अभी तक इसके लिए नहीं कहा है। इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। यह बहुत अच्छा लग रही है।”

रणजी ट्रॉफी में धीमी पिच

ईडन गार्डन ने इस सीजन में अब तक दो रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी की है। दोनों मैचों में पिचें धीमी रही हैं, जिससे तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिली है। तेज गेंदबाजों पर निर्भर बंगाल के आक्रमण को उत्तराखंड के खिलाफ पहले दिन बढ़त बनाने में मुश्किल हुई, लेकिन मोहम्मद शमी के जादुई स्पेल ने मैच का पासा पलट दिया।

गंभीर पिच से खुश

संयोग से पिच पर शनिवार (8 नवंबर) से पानी नहीं डाला गया है, लेकिन सीएबी के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने इसकी तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गंभीर भी अपने निरीक्षण के दौरान “विकेट देखकर खुश” थे। मुखर्जी के अनुसार, भारत के मुख्य कोच ने पूछा था कि पिच से स्पिनरों को कब मदद मिलनी शुरू हो सकती है। उन्होंने जवाब दिया कि “तीसरे दिन से” टर्न की उम्मीद की जा सकती है। अतीत में भी ईडन में कभी रैंक टर्नर नहीं देखने को मिला है। पहले घंटे के खेल के बाद यह बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाती है।