पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 5 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया को 304 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम ने अपनी शानदार पारी खेली लेकिन वह जीत का स्वाद नहीं चख पाए।

धोनी ने जहां काफी देर तक टीम को संभाले रखा था लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और एक बार फिर निराशा हाथ लग गई।

रहाणे को फरहान बहरडीन ने आउट किया। रहाणे 60 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। रोहित और रहाणे के बीच 149 रनों की साझेदारी हुई।

Live Cricket Scorecard: India vs South Africa


कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 303 रन बनाए। डिविलियर्स के अलावा फाफ डुप्लेसी ने 62 रनों की शानदार पारी खेली।

फरहान बेहरडीन ने 19 गेंदों पर नॉटआउट 35 रन ठोक डाले। भारत की ओर से अमित मिश्रा और उमेश यादव ने 2 विकेट लिए।

इससे पहले क्विंटन डिकॉक (29) और हाशिम अमला (37) ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर तेजी से रन जोड़े। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी में बदलाव किया और आर अश्विन ने आते ही कमाल कर दिखाया। डिकॉक को पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद अमित मिश्रा ने अमला को आउट कर दिया। प्लेसी का विकेट यादव के खाते में गया। जबकि डेविड मिलर (13) को मिश्रा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। टी-20 सीरीज में इनफॉर्म बल्लेबाज रहे जेपी डुमिनी (15) भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके।

इस बीच डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा। 40 ओवर तक 194 रनों पर 3 विकेट के बाद आखिरी के 10 ओवर में डिविलियर्स ने खूब रन बटोरे। यादव ने आखिरी ओवर फेंका और अंतिम गेंद पर छक्के से डिविलियर्स ने सैंकड़ा पूरा किया।

इस बीच आर अश्विन को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। 4.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद वो गेंदबाजी जारी नहीं कर सके।

ल एबोट और कागिसो रबादा।