IND vs PMXI: भारत के कप्तान रोहित शर्मा कैनबरा के मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन सरफराज खान को मुक्का मारते हुए नजर। इस मैच के दूसरे दिन जब ऋषभ पंत मैदान से बाहर चले गए तब सरफराज खान ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि विकेटकीपर के रूप में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली पारी के 23वें ओवर में वो एक आसान कैच लेने से चूक गए। इस अभ्यास मैच में सरफराज खान ने एक रन की पारी खेली और आउट हो गए।
कैच छोड़ने पर सरफराज को पड़ा रोहित का मुक्का
पहली पारी के 23वें ओवर की 5वीं गेंद पर सरफराज ने हर्षित राणा की शॉर्ट बॉल पर ओलिवर डेविस का कैच छोड़ दिया। डेविस ने राणा की गेंद को खेलने की कोशिश की और वो बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई और सरफराज उस कैच को नहीं पकड़ पाए और गेंद नीचे गिर गई। सरफराज को आसान सा कैच छोड़ते देख रोहित शर्मा ने उनकी पीछ पर जोरदार मुक्का मारा और इसके बाद सरफराज खान भी हंसते हुए नजर आए।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच मिस करने के बाद अभ्यास मैच में भारतीय टीम मे वापस आ गए। प्रैक्टिस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया इस मैच में रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर आए, लेकिन 3 रन ही बना पाए। इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की। इस मैच में विरोधी टीम ने 43.2 ओवर में 240 रन बनाए और भारत ने इसके जवाब में 42.5 ओवर में 241 रन बनाकर आगे निकल गया। इस मैच में भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए और मैच में भारत को जीत मिली।
इस बीच आपको बता दें कि अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का रन बनाना टीम के लिए जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।