भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो ड्रामा न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी ऐसा ही कुछ नजर आया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद रिजवान ने कुछ ऐसी हरकत की जिसे देखकर रोहित शर्मा और विराट कोहली का पारा चढ़ गया।
रिजवान जानबूझकर बर्बाद कर रहे थे समय
13वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक का विकेट लिया। इमाम के जाने के बाद मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। बैटिंग शुरू करने से पहले रिजवान स्टांस लेने और खुद को तैयार करने में जरूरत से ज्यादा समय ले रहे थे। सभी को यह समझ आ रहा था कि रिजवान जानबूझकर ड्रामा कर रहे हैं। बस यही हरकत कोहली और रोहित को पसंद नहीं आई।
विराट कोहली ने किया ट्रोल
रोहित शर्मा को जब लगा कि ज्यादा वक्त बर्बाद किया जा रहा है तो वह गुस्से में अंपायर के पास पहुंचे और बात करते दिखाई दिए। वहीं उसी समय विराट कोहली ऐसे एक्टिंग करने लगे जैसे उनके हाथ में घड़ी बंधी हुई है। वह समय देखने का अभिनय करने लगे। वह यह दिखाना चाह रहे थे कि रिजवान कितना ज्यादा समय ले रहे हैं। कोहली का यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ।
क्यों नाराज थे कोहली-रोहित
रोहित शर्मा के गुस्से के पीछे अहम वजह भी थी। दरअसल ओवर्स अगर समय पर पूरे नहीं होते हैं तो गेंदबाजी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। अगर ओवर्स समय पर पूरे होते नहीं दिखते हैं तो टीम पर पेनल्टी लगती है और आखिरी ओवरों में उसे बाउंड्री पर एक फील्डर कम तैनात करने को मिलता है। यही वजह थी कि रोहित और कोहली चाहते थे कि अंपायर यह साफ तौर पर देखे कि देरी रिजवान की ओर से की जा रही है।